डेंगू का डर दिखाकर डॉक्टर ने मारीज से लाखों रूपए, किडनी खराब होने मौत

REPORT- Ritik Dwivedi

पीलीभीतः यूपी के पीलीभीत में डॉक्टर पर डेंगू का भय दिखाकर लाखों रूपये ठगने का आरोप लगा है आरोप है कि बिना एलिजा जांच के डाक्टर ने डेंगू बताकर हैवी एंटीवाईटिक दवाये दी जिससे मरीज की किडनी खराब हो गयी और मरीज की मौत हो गयी।

दो दिन में ही लाखों रूप्ये ठग लिये परिजनो ने डीएम एसपी व सीएमओ से डॉक्टर की षिकायत की है जिसके बाद सीएमओ द्वारा पैनल द्वारा जांच के आदेश दिये गये है

बताया जा रहा है कि शहर के रहने वाले 41 साल के परमजीत सिंह को 30 अक्टूबर के हल्का बुखार होने पर एसएस अस्पताल के डाक्टर प्रांजल अग्रवाल को दिखाया था डाक्टर ने बिना जांच के ही डेंगू बताकर महंगी दवाई चलाई और जिससे परमजीत की अनाचक हालत खराब हो गयी जिसके बाद डाक्टर ने डेढ़ लाखरूप्ये लेकर 1 नवम्बर को बरेली रेफर कर दिया।

उन्नाव कांडः डिप्टी सीएम बोले हर काम सरकार के बल नहीं हो सकता, कुछ काम समाज…

जहॉं परमजीत की उसी दिन मौत हो गयी परिजनो का कहना है कि बरेली के डाक्टर ने बताया कि दवाओ से परमजीत की किडनी फैल हो गयी जिससे मौत हुई है परिजनो की षिकायत पर सीएमओ ने एक पैनल गठित किया है जो मामले की जांच करेगां जांच के बाद कार्यवाही की बात कही जा रही है।

LIVE TV