पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता , बदमाशों का गिरोह हुआ गिरफ्तार…
रिपोर्टर – उमेश मिश्रा
लखनऊ – लखनऊ में कैसरबाग इलाके में पुलिस मुठभेड़ के बाद जिन तीन बदमाश अजय गुप्ता और टिंकू नेपाली लईक और मोहक शास्त्री को पुलिस ने गिरफ्तार किया है इनका सरगना टिंकू कपाला है और यह गिरोह अब तक 2 दर्जन से अधिक बड़ी वारदातों को सिर्फ लखनऊ में ही नहीं बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश सहित गुजरात महाराष्ट्र मुजफ्फरनगर बिहार में भी कई वारदातों को अंजाम दे चुका है इन तीनों बदमाशों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस अब इस गिरोह के सरगना सहित बाकी फरार बदमाशों की तलाश में जुट गई है।
बतादें की गिरोह के फरार सरगना टिंकू कपाला ने ही पुलिस के गिरफ्त में आए अपने ही तीन बदमाशों सहित एक और साथी की मदद से बीते 2 मार्च को कृष्णा नगर में आर के ज्वेलर्स किया लूट की वारदात को अंजाम दिया था इस दौरान 2 लोगों की गोली मारकर हत्या कर लाखों के जेवरात लेकर फरार हुए थे ।
रघुराम राजन ने ब्रिटेन की राजनीति को लेकर किया चौकाने वाला खुलासा…
इसी गिरोह ने 12 जनवरी को नाका में व्यवसाय ललित को अपना निशाना बना लूट की थी इसके साथ ही 23 मई को गोमती नगर में मोनू जनरल स्टोर के मालिक सोनू यादव को भी लूट के दौरान गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था यह वह वारदातें थी जो लखनऊ पुलिस के लिए बड़ी चुनौती थी जिसके लिए लखनऊ पुलिस ने 10 जनपदों और वहां की जेलों में अपना नेटवर्क फैलाया इसके साथ ही 900 सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया मुखबिर ओ एवं सर्विलांस के जरिए 250 संदिग्ध की पहचान की और कुख्यात 40 अपराधियों पर अपनी नजर गड़ाई जिसके बाद पुलिस इस गिरोह तक पहुंच पाई ।
तीनों बदमाशों की गिरफ्तारी के बाद इनसे पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ कि 2013 में गोमती नगर में दंपत्ति राकेश मेहरा और लता मेहरा की लूट के दौरान निर्मम हत्या कर दी गई थी हत्या के बाद 80 लाख की नगदी और लाखों के कीमती जेवरात लूटता बदमाश फरार हुए थे इस जघन्य वारदात को भी टिंकू का पालन नही इनके साथ मिलकर अंजाम दिया था पुलिस ने गिरफ्तार तीनों बदमाशों के पास से 20,000 कैश बाइक और वेपंस भी बरामद किए है।