पुलिस की बड़ी कार्रवाई! 36 घंटे में पकड़े गए गैंगरेप के चारों आरोपी

रिपोर्ट- आयुष भारद्वाज।

कासगंज – जनपद कासगंज में 10 वीं की दलित छात्रा के साथ हुए गैंग रेप के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है जहाँ पुलिस ने गैंग रेप के चारो आरोपियों को गिरप्तार कर लिया है। बताया जाता है कि चारो आरोपी जनपद कासगंज से भागने की फ़िराक में थे।

तभी मुखबिर की सूचना पर चारो आरोपियों को दबोच लिया है। हम आप को बतादे जनपद कासगंज के थाना सिढ़पुरा क्षेत्र में चार युवको ने शाम को सौंच के लिए जा रही 10 वीं की दलित छात्रा को जबरन रास्ते में से उठाकर ले आगये थे और बाग़ में ले जाकर नाबालिक दलित छात्रा के साथ बारी बारी से बलात्कार की घटना को अंजाम दिया था।

और घटना को अंजाम देने के बाद नाबालिक छात्रा को बेहोशी के हालत में छोड़कर चारो आरोपी फरार हो गए थे। जिसकी सूचना पुलिस को दी गयी थी सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया था और आनन् फानन में पीड़िता को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। और पीड़िता के पिता की तहरीर पर चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गयी थी।

तभी तभी पुलिस ने देर रात दो आरोपी अंकित और घनश्याम को मुखबिर की सूचना पर दबोच लिया था लेकिन आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार होने में सफल हो गए थे। लेकिन पुलिस ने लगातार प्रयास करते हुए फरार अन्य दो आरोपी पुष्पेंद्र और सुरेश को मुखविर की सूचना पर आज सुबह दबोच लिया। बताया जाता है कि चारो आरोपी जनपद को छोड़कर भागने की फ़िराक में थे।

यूपी कैबिनेट में इन 34 प्रस्तावों पर लगी मुहर, 5 औद्योगिक विकास प्रस्तावों को लेकर…

फिलहाल पुलिस अधीक्षक सुशील घुले ने बताया कि चारो आरोपियों को गिरप्तार कर लिया गया है। और उनका मेडिकल परीक्षण कराकर जेल भेजने की तैयारी की जा रही है। और उन्होंने बताया कि हम इस मामले को फ़ास्ट कोर्ट में भेज कर आरोपियों को जल्द से जल्द सजा दिलाने की कोशिश करेंगे।

LIVE TV