पुलिस की बड़ी कार्यवाई, छापेमारी में पकड़ा अवैध दवाइयों का जखीरा

REPORT – SHAMLI, PANKAJ MALIK

शामली: शामली जनपद में ड्रग इंस्पेक्टर व जीआरपी पुलिस ने संयुक्त छापेमारी की है। ट्रेन में ड्रग इंस्पेक्टर को अवैध दवाइयों के जखीरा ले जाने की सूचना मिली थी। जिस पर ड्रग इंस्पेक्टर तत्काल स्टेशन पहुंचे,और दिल्ली से आ रही ट्रेन के एक डब्बे में चेकिंग करना शुरू कर दिया। चेकिंग के दौरान एक शख्स से भारी मात्रा में अवैध दवाइयों का जखीरा बरामद हुआ है। जहां से ड्रग इंस्पेक्टर आरोपी युवक व दवाइयों को जीआरपी थाने ले आये।

और आरोपी युवक से दवाइयों का ब्यौरा मांगा। जिस पर आरोपी युवक दवाइयों का बिल नहीं दिखा पाया। जिसके बाद ड्रग इंस्पेक्टर ने दवाइयों को सीज कर दिया और आरोपी युवक को पुलिस के हवाले कर दिया ।

दरअसल मामला शामली शहर के सिटी रेलवे स्टेशन का है…जहां पर ड्रग इंस्पेक्टर संदीप कुमार को मुखबिर से अवैध दवाइयों की सप्लाई किए जाने की सूचना मिली थी। जिस पर डॉक्टर संदीप कुमार तत्काल शहर के स्टेशन पर पहुंचे।

जैसे ही दिल्ली की तरफ से ट्रेन शामली पहुंची , तो ड्रग इस्पेक्टर ने जीआरपी पुलिस की मदद से चेकिंग करना शुरू कर दिया। उसी दौरान एक युवक के कब्जे से इंस्पेक्टर ने भारी मात्रा में अवैध दवाई का जखीरा बरामद कर लिया। युवक से बरामद सभी दवाई प्रतिबंधित मानी जा रही हैं…क्योंकि युवक दवाइयों के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दे पाया, ना तो युवक के पास दवाइयों का बिल है ना ही कोई उनके सही होने का प्रमाण।

ऐसे करें प्लानिंग, जिससे आप क्रिसमस पर दिखेंगी सबसे अलग…

जिस पर इंस्पेक्टर दवाइयों के जखीरे सहित आरोपी युवक को थाने ले आए। जहां पर आरोपी युवक को पुलिस के हवाले कर दिया। सभी दवाइयों को सीज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है ।

LIVE TV