प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने स्कार्पियों चालक को सड़क पर खींचकर पीटा, वीडियो वायरल

REPORT- PANKAJ MALIK

शामली- जनपद शामली में पुलिस की गुंडई का वीडियो सामने आया हैं जहां पर पुलिस स्कार्पियो के चालक को खींच – खींचकर पीट रही है। स्कार्पियो सवार चालक का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने आज भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश व्यापी आंदोलन में चक्का जाम के दौरान अपनी गाड़ी को जाम लगाने के लिए खड़ा कर दिया था।

गाड़ी में सवार चारों युवक किसानों के धरने में शामिल होने के लिए आए थे पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया है और पुलिस की बर्बरता का लाइव वीडियो कैमरे में कैद हो गया लेकिन पुलिस पूरे मामले पर लीपापोती करने में लगी है।

दरअसल आपको बता दें कि पूरा मामला जनपद शामली का है जहां पर आज भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश व्यापी आंदोलन व चक्काजाम में सैकड़ों की तादाद में किसान इकट्ठा होकर पहुंचे थे। स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार चार युवक भी धरना प्रदर्शन में शामिल होने के लिए पहुंचे थे जिनके साथ पुलिस ने मार पिटाई की और स्कॉर्पियो के चालक को पहले तो गाड़ी के अंदर पीटा और उसके बाद उसकी खींच खींच कर जमकर पिटाई की।

पुलिस द्वारा स्कार्पियो सवार चालक की पिटाई का पूरा वीडियो कैमरे में कैद हो गया। स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार चारों युवक आज किसानों के धरने में शामिल होने के लिए पहुंचे थे और स्कॉर्पियो के ड्राइवर का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने जाम लगाने के लिए अपनी गाड़ी को आदर्श मंडी थाना क्षेत्र के धीमान पूरा फाटक पर खड़ा कर दिया था।

‘पानीपत’ लेकर जाट समुदाय में लगातार बढ़ रहा आक्रोश, रुकवाया फिल्म का शो…

धरना प्रदर्शन में आये युवक का इस तरह गाड़ी खड़ा करन पुलिस का नगवार गुजरा और थाना आदर्शमण्डी थाना अध्यक्ष कर्मवीर सिंह और एसएसआई मीरपाल तेवतिया ने पहले तो स्कार्पियो के ड्राइवर की गाड़ी के अंदर ही पिटाई की और बाद में उसे नीचे उतारकर खींच खींचकर पीटा और गाड़ी सवार सभी युवको हिरासत में लेकर थाने भिजवा दिया। वही पुलिस इस पूरे मामले को लेकर लीपापोटो करने में लगी है।

LIVE TV