पुलिस की गाड़ी से टकराई कार, इंस्पेक्टर सहित 4 पुलिसकर्मी घायल

रिपोर्ट- नफ़ीस अली

मैनपुरी-हादसे में बाल-बाल बचे करहल इस्पेक्टर आशीष कुमार सिंह और ड्राइवर सुखवीर सिंह/मैनपुरी की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार i20 कार का टायर फटने से डिवाइडर तोड़ती हुई एसएचओ करहल की गाड़ी से टकराई। भिड़ंत में दोनों गाडियो में सवार व्यक्ति गम्भीर रुप से घायल हुए है।

कस्वा करहल से कोतवाली जा रहे थे इस्पेक्टर करहल आशीष कुमार सिंह व मैनपुरी की तरफ से आ रही थी i20 कार/कार डिबाइडर को तोड़ती हुई दूसरी तरफ सामने से आ रहे एसएचओ की गाड़ी में जा घुसी। हादसे में इस्पेक्टर करहल आशीष कुमार सिंह समेत 4 अन्य पुलिस कर्मी व 2 लोग हुए गंभीर रूप से घायल । सभी को इलाज के लिए सैफई अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पूरा मामला जनपद मैनपुरी के करहल थाना क्षेत्र के एक्सप्रेस-वे के पुल के पास हुआ जानकारी के अनुसार-एसएचओ करहल अपनी सरकारी गाड़ी से कस्बे से वापस थाने की तरफ लौट रहे थे उनके साथ उनका ड्राइवर सुखवीर सिंह व 2 सिपाही समेत कुल 4 पुलिसकर्मी थे।

जैसे ही वो एक्सप्रेस-वे के पुल के समीप पहुंचे वैसे ही मैनपुरी की तरफ से आ रही एक तेज रफ़्तार i20 कार का टायर फट गया जिससे गाड़ी अनियन्त्रित होकर डिवाइडर को तोड़ती हुई सामने से आ रही एसएचओ करहल की गाड़ी से जा टकरायी ।

दिवाली से पहले बड़ी कामयाबी! पकड़ा 4 गाड़ियों से भरा पनीर

आमने-सामने हुए इस हादसे में एसएचओ करहल आशीष कुमार सिंह समेत 4 पुलिस कर्मी व कार सवार 2 लोग घायल हो गए सभी को इलाज के लिए तत्काल ही सैफई अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसमें इंस्पेक्टर आशीष कुमार सिंह और उनके ड्राइवर सुखवीर सिंह की हालत गंभीर है वहीं 2 अन्य सिपाहियों को मामूली चोट आयी है।

LIVE TV