यूपी पुलिस ने दिखाई गुंडई, भागने पर तोड़ी नाक

पुलिस का शर्मनाक चेहरालखनऊ : यूपी पुलिस का शर्मनाक चेहरा मंगलवार दोपहर एक बार फिर सामने आया है। मानक नगर में लंगड़ा फाटक के पास बिना हेलमेट जा रहे युवक ने चेकिंग के लिए गाड़ी नहीं रोकी तो सिपाही ने उसे डण्डा मार दिया। नाक पर डण्डा लगने से वह लहूलुहान हो गया और बाइक से गिर पड़ा। कुछ लोग उसे लेकर डॉक्टर के पास पहुंचे तो एक्सरे में पता चला कि नाक की हड्डी टूट गई है। इस बीच मामले को तूल पकड़ता देख मानक नगर एसओ वहां पहुंचे और अपने खर्चे से इलाज करवाया। पर, पुलिस ने पीड़ित की एफआईआर नहीं दर्ज की।

अब पीड़ित ने डीआईजी और एसएसपी से न्याय की गुहार की है। आलमनगर में रहने वाला आदित्य अस्थाना (19) मंगलवार को केजीएमयू में भर्ती अपनी मौसी के बेटे को देखने जा रहा था। इस दौरान ही लंगड़ा फाटक के पास चेकिंग होती दिखी। वह हेलमेट नहीं लगाए था। पर, उसे देर हो रही थी, इस कारण उसने गाड़ी नहीं रोकी।

पुलिस का शर्मनाक चेहरा आया सामना

आदित्य के भाई विक्की का कहना है कि आदित्य ने गाड़ी नहीं रोकी तो सिपाही ने उस पर डंडा फेंक कर मारा। डण्डा नाक पर लगा जिससे उसके खून निकलने लगा। वह बाइक से गिर पड़ा। यह देख वहां मौजूद पुलिसकर्मियों में हड़कम्प मच गया। कुछ लोगों की मदद से उसे अस्पताल ले जाया गया जहां एक्सरे में नाक की हड्डी टूटी मिली।

पीड़ित की मां एनजीओ चलाती है। उन्हें इस बारे में पता चला तो वह अपने बड़े बेटे विक्की के साथ थाने गई पर पुलिस ने उनकी सुनवाई नहीं की। इसके बाद ही उन लोगों ने डीआईजी और एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। हालांकि अभी तक उनकी रिपोर्ट नहीं लिखी गई है।

वहीं एसओ मानक नगर विनोद कुमार अनुरागी का कहना है कि सिपाही ने डण्डा फेंक कर नहीं मारा था। आदित्य ने गाड़ी नहीं रोकी तो उसने डण्डा आगे कर दिया था जो उसकी नाक में लग गया। उसका इलाज पुलिस ने कराया और पांच दिन की दवा भी दिलवाई है।

LIVE TV