पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में 10 हजार का इनामी अरेस्ट

रिपोर्ट- VIJAY KUMAR

मुजफ्फरनगर: मुजफ्फरनगर जनपद की खतौली पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई, इस मुठभेड़ में पुलिस ने 10 हजार के इनामी गोकश वकील को गोली लगने के बाद दबोच लिया। जबकि उसका 1 साथी मौके से फरार हो गया। घायल बदमाश के कब्जे से पुलिस ने बाइक, तमंचा, 4 कारतूस और गोकशी के उपकरण बरामद किए, घायल इनामी बदमाश पर गैंगस्टर गोकशी के लगभग 8 मुकदमें मुजफ्फरनगर जनपद के थानों में दर्ज है।

दरअसल मामला खतौली थाना क्षेत्र के लोहे के पुल का है। जहां पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जंगलों के बीच छापेमारी की। इसी दौरान गोकशी कर रहे 10 हजार के इनामी बदमाश वकील उर्फ कद्दू और उसके एक अन्य साथी ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी।

जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से 10 हजार का इनामी बदमाश वकील घायल हो गया। वहीं 1 साथी मौके से फरार हो गया। जिसकी तलाश में पुलिस ने जंगलों में घंटों कांबिंग ऑपरेशन किया लेकिन बदमाश पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाया।

अपनी मांगों को लेकर कोटेदारों ने किया जमकर प्रदर्शन, मुख्यमंत्री ने से लगाई गुहार

पुलिस ने घायल गोकशी करने के आरोपी के कब्जे से भारी मात्रा में गोकशी के उपकरण और बाइक, तमंचा, 4 जिंदा कारतूस बरामद किए। वहीं घायल बदमाश पर मुजफ्फरनगर जनपद के थानों में लगभग 8 मुकदमे गैंगस्टर गोकशी के दर्ज है। पुलिस ने घायल बदमाश को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका इलाज चल रहा है।

LIVE TV