अपनी मांगों को लेकर कोटेदारों ने किया जमकर प्रदर्शन, मुख्यमंत्री ने से लगाई गुहार

रिपोर्ट — शिवा शर्मा

लखनऊ- सूबे के कई ज़िलों से अपनीओ मानगो को लेकर लखनऊ पहुंचे राशन कोटेदार प्रदर्शन करने पहुंचे जहा उन्होंने सरकार से गुहार लगाते अपनी वाज़िज़ मांगो को पूरा करने की मुख्यमंत्री से गुहार लगाईं |

लखनऊ के आलमबाग स्तिथ इको गार्डेन परिसर में आल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स फेडरेशन इकाई के बैनर तले तकरीबन 5 हज़ार लोग प्रदर्शन करते दिखाई दिए यूपी के कई ज़िले से पहुंचे राशन कोटेदारो ने अपनी मांगो को लेकर जनसभा का भी आयोजन किया।

जिसमे उन्होंने कहा की राशन कोटेदारो तक राशन पहुंचने से पहले ही ज़िले में तैनात अफसर ही उसमे घाटतौली करते है जिनका खामियाज़ा उनको जनता से मिली शिकायत के बाद खुद भुगतना पड़ता है साथ उन्होंपने बताया की देश के कई राज्यों में राशन कोटेदार को कमीशन के तौर पर 200-300 रूपए प्रति कुंटल मिलता है ।

लेकिन उत्तर प्रदेश में महज़ 70 रुपये उनकी मांगे है की सरकार कमिशन की मांग को अन्य राज्यों के तरह बढाए साथ ही उन्होंने डोर स्टेप डिलीवरी की बात कही ताकि कोटेदारो को गोदाम से कोटे तक लाने की लागत से छुटकारा मिले, इ- पॉश मशीनों का भी 48 घंटे में सरकार ठीक करा कर निदान दिलाये,प्रदर्शनकारियों ने बताया की 2001 से लेकर अब तक का दिया गया भाड़ा भी सरकार द्वारा रीलीज़ नहीं किया गया है।

जीजा-साली के अवैध संबंधों में बाधक बने साले को जीजा ने उतारा मौत के घाट, जानें पूरा मामला

उसको भी रिलीज़ किये जाने की उन्होंने सीएम योगी से गुहार लगाईं प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व कर रहे राष्ट्रीय महासचिव विशम्भर वासु , प्रदेश अध्यक्ष राजेश तिवारी,प्रदेश महासचिव अशोक सिंह,महामंत्री विजय कुमार प्रजापति समेत कई लोग इस प्रदर्शन में शामिल रहे।

LIVE TV