पुलिस और तस्करों की मुठभेड़ में दरोगा और ग्रामीण घायल, बदमाश को भी लगी गोली

Report:-अमित भार्गव/मथुरा

जनपद के कोसीकलां थाना क्षेत्र मे दिन दहाड़े हथियार तस्करों एवं पुलिस के मध्य हुई मुठभेड़ मे दरोगा गोली लगने से घायल हो गए. जिसमें ग्रामीण की हालत चिंताजनक बनी हुई है, घटना स्थल पर पुलिस अधिकारी सहित बड़ी संख्या मे पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंचा.

दरअसल कोसीकला पुलिस को मुखबिर की सूचना समीपवर्ती ग्राम फालैन के नगला सिरौली में अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री के संचालित होने की जानकारी तथा वहां से अवैध हथियारों को सप्लाई करने वाले गिरोह का पता चला। सूचना पर नगला सिरौली पहुंची कोसीकला पुलिस को दांव उल्टा पड़ गया। हथियार तस्करों को पुलिस के आने की सूचना पहले ही किसी तरह लग गई और वो अलर्ट हो गए।

मुठभेड़

पुलिस को आते ही तस्करो ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। इस फायरिंग में थाना कोसीकला में तैनात उपनिरीक्षक अजय अवाना बदमाशों की गोली से घायल हो गए। वहीं सूत्रों के अनुसार एक ग्रामीण भी बदमाशों की इस कार्यवाही में घायल हुआ है। घटना में शामिल दोनों घायलों को गंभीर अवस्था में केडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है जहां पुलिस उप निरीक्षक अजय अवाना की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही  है।

प्रेमी ने ही प्रेमिका को उतारा था मौत के घाट, 3 दिन बाद हो सकी गिरफ्तारी

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा शलभ माथुर केडी मेडिकल पहुंचे वहां उन्होंने चिकित्सकों से घायल उपनिरीक्षक के हाल को जाना घटना में बदमाशों की गोली का शिकार हुए ग्रामीण अमर सिंह पुत्र नवल सिंह निवासी ग्राम हताना बताया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

घटना की सूचना पर पहुंचे घायल युवक अमर सिंह के परिजनों ने केडी मेडिकल पर पहुंचकर हंगामा किया ।इस सम्बंध मे एसएसपी ने  बताया कि मुठभेड़ मे सब इंस्पेक्टर एवं एक व्यक्ति घायल हुए हैं सभी अपराधी फरार हो गए हैं लेकिन मौके से 2 पिस्टल एक तमंचा बरामद कर अपराधियो की तलाश की जा रही है,जिन्हें शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा।

LIVE TV