पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम की बड़ी कार्रवाई, पकड़ी गई अवैध शराब…

रिपोर्ट – रूपेश श्रीवास्तव

अयोध्या- शराब की अवैध तस्करी को लेकर अयोध्या पुलिस व आबकारी विभाग के संयुक्त अभियान में बड़ी सफलता हाथ लगी है।एक बार फिर बिहार ले जाई जा रही हरियाणा की शराब की बड़ी खेप अयोध्या की रौनाही पुलिस ने पकड़ा है।

एनएच 28 पर थाना रौनाही के मगलसी गांव के पास मुखबिर की सूचना पर पुलिस व आबकारी विभाग के लोगों ने एक संदिग्ध कार की जब तलाशी ली तो सभी भौचक्के रह गए।शराब तस्करी का नायाब तरीका देखकर सभी ने दांतो तले उंगली भी दबाई।

कार की सीट व कार के चारों गेट में स्थान बनाकर शराब की बोतलें भरी गई थी। पुलिस ने ऑफिसर चॉइस व मैकडॉवेल की 240 सीसी रम की बरामद की है। 115 लीटर शराब लगभग 4 लाख रुपये की आंकी जा रही है।

ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब हरियाणा से बिहार शराब ले जाई जा रही हो और अयोध्या में ना पकड़ गई हो इससे पहले भी कई बार अयोध्या पुलिस में ड्राई एरिया बिहार में सप्लाई की जा रही अवैध शराब को पकड़ा है। पुलिस ने कार में मौजूद एक शराब तस्कर सतीश कुमार निवासी झज्जर हरियाणा को गिरफ्तार भी किया है। दरअसल बिहार ड्राई एरिया है जहां पर शराब नहीं बिकती लेकिन शराब की खपत ज्यादा होती है।लिहाजा बिहार में हरियाणा की शराब की अवैध सप्लाई की जाती है।

शराब तस्कर अयोध्या के रास्ते ही बिहार शराब की सप्लाई करते हैं।अयोध्या की रौनाही पुलिस व आबकारी विभाग को सूचना मिली कि मारुति सुजुकी रिट्ज नंबर यूपी 32 6792 लखनऊ की तरफ से बिहार की तरफ जा रही है तभी चेकिंग के दौरान कार में शराब की भारी मात्रा में शराब की बोतलें बरामद हुई। यही नहीं कार में मौजूद दो फर्जी नंबर प्लेट भी पुलिस को बरामद हुई है।

‘दीपिका पादुकोण’ व फ़िल्म ‘छपाक’ का जमकर हो रहा विरोध, दी गई ये चेतावनी

यह शराब तस्कर जिस राज्य से गुजरते हैं उस राज्य की नंबर प्लेट का इस्तेमाल करते हैं ताकि पुलिस गुमराह हो और यह शराब को अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचाने में सफल हो लेकिन आए दिन यह अयोध्या पुलिस के गिरफ्त में आ ही जाते हैं।

LIVE TV