पुलवामा में शहीद हुए जवान को श्रद्धांजलि देने उमड़ा जनसैलाब,नम आंखो से दी अंतिम विदाई

मुजफ्फरनगर: पुलवामा में सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकी मुठभेड़ में शहीद हुए प्रशांत शर्मा का पार्थिव शरीर रविवार सुबह उनके मुजफ्फरनगर स्थित घर पहुंचा. जहां श्रद्धांजलि देने वालों का जनसैलाब उमड़ पड़ा. शहीद के पार्थिव शरीर पर लोगों ने पुष्प वर्षा की और मंत्रियों और एसएसपी ने शहीद जवान के पार्थिव शरीर को कंधा भी दिया. शहीद की अंतिम यात्रा में केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के साथ राज्यमंत्री सुरेश राणा, कपिल देव, राज्यमंत्री विजय कश्यप और विधायक उमेश मलिक मौजूद रहे. मुजफ्फरनगर के लाल का सैनिक सम्मान के साथ काली नदी श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया।


मुजफ्फरनगर कोतवाली के मोहल्ला खानजापुर निवासी रिटायर्ड सेना नायक शीशपाल शर्मा के बेटे प्रशांत शर्मा 2015 में स्पोर्टस कोटे से सेना में भर्ती हुए थे. वे राष्ट्रीय राइफल की 50वीं बटालियन में सिपाई थे और वर्तमान में आरआर यूनिट पुलवामा में तैनात थे. 28 अगस्त की रात पुलवामा के जदूरा इलाके में सर्च ऑपरेशन के दौरान सेना के जवानों की आतंकियों से मुठभेड़ हो गई. वीरता और साहस का परिचय देते हुए सेना के जवान ने 3 आतंकियों को ढेर कर दिया लेकिन गोली लगने से प्रशांत शर्मा शहीद हो गए. जिसकी जानकारी शनिवार सुबह पुलवामा हेड क्वॉर्टर से सूबेदार मेजर ने परिजनों को फोन पर दी.


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी प्रशांत शर्मा के शौर्य और वीरता को नमन करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी. मुख्यमंत्री ने शहीद के परिजनों को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है. साथ ही परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और जिले की एक सड़क शहीद के नाम पर रखी जाएगी. सीएम योगी ने कहा है कि राष्ट्र की रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले शहीद के सर्वोच्च बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा.

LIVE TV