पुरे दिनभर के जद्दो-जहद के बाद सेंसेक्स रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ, 14,596 पर निपटा निफ्टी

कई दिनों की लगातार तेजी के बाद आज शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत हुई थी.सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही सूचकांकों में गिरावट देखी गई थी, लेकिन बाजार में रिकवरी आते हुए दिखाई दी. इस तरह से अंत में सेंसेक्स और निफ्टी बढ़कर बंद होने में कामयाब रहे. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 92 अंक चढ़कर 49584 पर बंद हुआ, जबकि 31 अंकों की तेजी के साथ निफ्टी 14,596 अंक पर बंद हुआ.

फार्मा और एफएमसीजी शेयरों में खरीददारी देखने को मिली. आज के कारोबार में एचसीएल टेक और एक्सिस बैंक टॉप लूजर्स दिख रहे हैं. जबकि इंडसइंड बैंक और TCS आज के टॉप गेनर्स रहे हैं. आज के कारोबार में सेंसेक्‍स 30 के 15 शेयरों में तेजी है तो 15 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं. इंडसइंड बैंक में करीब 3 फीसदी तेजी है तो टीसीएस भी 3 फीसदी मजबूत हुआ है. एलएंडटी, आईटीसी, आरआईएल और एचयूएल भी टॉप गेनर्स में हैं. वहिं, एचसीएल टेक, एक्सिस बैंक, एशियन पेंट, अल्‍ट्राटेक सीमेंट, इंफोसिस और टेक महिंद्रा टॉप लूजर्स में हैं

LIVE TV