वेनेजुएला में स्थिति बदलने के प्रयासों की पुतिन कर रहे निंदा

मॉस्को| रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने वेनेजुएला के अपने समकक्ष निकोलस मडुरो को बताया कि उन्होंने बलप्रयोग से वेनेजुएला में स्थिति में बदलाव के प्रयासों की निंदा की है।

पुतिन कर रहे निंदा

पुतिन ने बुधवार को मडुरो के साथ बैठक में कहा, “हम जानते हैं कि वेनेजुएला में स्थिति काफी मुश्किल है।

हम समाज में आपसी समझ को पैदा करने और विरोधियों के साथ संबंधों को सुलझाने के आपके प्रयासों का समर्थन करते हैं।”
एडिलेड टेस्ट : आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने भारत को बैकफुट पर धकेला
पुतिन के मुताबिक, रूस-वेनेजुएला के आर्थिक संबंध बीते कुछ वर्षो में काफी खराब रहे हैं।

उन्होंने कहा, “लेकिन हम इस नकारात्मक रुझान को रोकने में कामयाब रहे और इस साल व्यापार में वृद्धि हो सकती है।”

LIVE TV