पी. चिदंबरम के बाद बेटे कार्ति पर ईडी ने कसा शिकंजा, दिल्ली हाईकोर्ट में दाखिल…

नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी.चिदंबरम की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रहीं है। बता दें कि पी. चिदंबरम को आईएनएक्स मीडिया के मामले में गिरफ्तार किया गया है और इस मामलें को लेकर प्रवर्तन निदेशालय को कुछ नए सबूत मिले हैं।

इस सबूतों के आधार पर ईडी पी.चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम को गिरफ्तार करने की तैयारी कर रही है। जिसको लेकर ईडी सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर सकती है।

ईडी इससे पहले भी इस रोक को साल 2018 में सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दे चुका है। अब वह सुप्रीम कोर्ट में एक नई याचिका के जरिए इसे हटाने की मांग करेगा। ईडी की छानबीन में चिदंबरम परिवार की संपत्ति के बारे में कई नए और चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं।

कार्ती चिदंबरम को मिली रिश्वत की रकम को प्राप्त करने वाली शेल कंपनी के दो डायरेक्टरों ने कई खुलासे किए हैं। उन्होंने ईडी की पूछताछ में बताया कि कार्ति ही उस कंपनी के असली मालिक हैं। ये कंपनी सलाह देने की आड़ में रिश्वत लेने का धंधा करती थी।

इस कंपनी का नाम एडवांजेट स्ट्रैटजिक कंसल्टेंसी प्राइवेट लिमिटेड है। इसने पी चिदंबरम के कई ट्रैवेल बिल का भी भुगतान किया है। ईडी को इसके डायरेक्टरों रवि विश्वनाथन और पदमा भास्करन ने पूछताछ में काफी कुछ नई जानकारियां दीं हैं। उन्होंने बताया है कि वे इस कंपनी में नाम मात्र के डायरेक्टर थे। उनका काम सिर्फ इनवॉयस और कागजातों पर दस्तखत करने भर का था।

वे सारा काम कार्ती और उसके सीए भास्कररमन के निर्देश पर करते थे। उन्होंने यह भी बताया है कि ये कंपनी कोई कंसल्टेंसी नही देती थी। इसके पास कोई क्लाइंट भी नही थे। यह सिर्फ एक शेल कंपनी थी जिसके जरिए कार्ति चिदंबरम रिश्वत की धनराशि को एडजस्ट करते थे।

MTV VMAs 2019: इस साल दिखा टेलर स्विफ्ट का जलवा, जोनस ब्रदर्स भी हैं लिस्ट में…

ईडी को मालूम चला है कि चिदंबरम परिवार की भारत, ब्रिटेन, ब्रिटिश वर्जीनिया आइलैंड, फिलीपींस, साउथ अफ्रीका और स्पेन समेत कई देशों में संपत्तियां हैं। इसमें तमिलनाडु के कोडईकनाल व ऊटी में खेती की जमीन और बंगला व दक्ष‍िण दिल्ली के जोरबाग में कार्ति और उनकी मां के नाम 16 करोड़ रुपये का बंगला शामिल है। इसके साथ ही ब्रिटेन में 8.67 करोड़ रुपये का कॉटेज और मकान भी है। स्पेन के बार्सिलोना में 14.5 करोड़ रुपये का टेनिस क्लब भी इस परिवार ने खरीद रखा है।

LIVE TV