
REPORT-SYED RAZA/PRAYAGRAJ
प्रयागराज में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ,आईसा और ट्रेंड यूनियन के कार्यकर्ताओं ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे का विरोध करते हुए सिविल लाइंस स्थित सुभाष चौराहे पर प्रदर्शन किया और अमेरिकी राष्ट्रपति के विरोध में नारेबाजी की।
इस दौरान पार्टी पदाधिकारियों ने कहा कि मोदी सरकार पूंजीवादी विचारधारा अपनाकर देश को बांटने का काम कर रही है। जिसका घोर विरोध किया जाना चाहिए । इसबीच कार्यकर्ताओ ने ट्रंप गो बैक के नारे भी लगाए।
कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन के दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति का पुतला फूंकने कोशिश भी की जिसके चलते पुलिस और प्रदर्शनकारियो के बीच काफी देर तक छीनाझपटी होती रही। पुलिस के रवैये से नाराज होकर प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओ ने सड़क पर बैठ कर जाम लगाने की कोशिश की।
टैंक में मिला बच्ची का शव, पड़ोसी पर लगाया हत्या का आरोप
पार्टी पदाधिकारियों ने कहा कि मोदी सरकार आज वही काम कर रही है जो अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने अमेरिका में किया है। पार्टी कार्यकर्ताओ ने ट्रम्प के दौरे का विरोध करते हुए किसानों एवं मजदूरों की आवाज बुलंद करेगी। इसके लिए पार्टी अपने संघर्षों को तेज करेगी।