पीलीभीत में बीजेपी विधायक व नगर पालिका अध्यक्ष की आपसी लडाई में पिस रही आम जनता

Report:- Ritik dwivedi/Pilibhit

पीलीभीत में बीजेपी विधायक व नगर पालिका अध्यक्ष की आपसी लडाई में आम आदमी को बडा नुकसान हो रहा है विधायक नगर पालिका अध्यक्ष को समूचे विश्व में सबसे भ्रष्ट कहते है तो अध्यक्ष विधायक पर दबाब बनाकर धन मांगने का आरोप लगा रहे है सियासत की शतरंज में पीलीभीत की बीसलपुर विधान सभा से इन दो महारथियो की जंग दिखाते है।

आपसी झगड़ा

यह है पीलीभीत की बीसलपुर विधान सभा। यहॉं दो जनप्रतिनिधियो की अना की लडाई का खामियाजा उस जनता को भुगतना पड रहा है जिसको इन्होने अपना रहनुमा चुना था लेकिन इन रहनूमाओ ने जीत के बाद एक बार पलट कर नही देखा। अब यह कौन है दोनो आपको इनसे भी मिलवाते है।

यह है बीसलपुर विधान सभा के बीजेपी विधायक राम सरन वर्मा और यह जनाब नगरपालिका बीसलपुर के चेयरमेन नूर अहमद अंसारी है। और यह शहर की तस्वीर है, कैसे नाले पटे पडे है.

सडक उधडी पडी है जरा सी बारिश में पानी भर जाता है नगर पालिका अध्यक्ष से जब पूछा गया कि विकास कहा गया तो कहने लगे विकास विधायक होने नही दे रहे है विधायक पर आरोप लगाया कि राम सरन वर्मा उन्हे धन की मांग करते है साथ ही अपने घर व आसपास की सडके बनाने का दबाब डालते है.

इन्होने ऐसा करने से मना किया तो विधायक ने उन पर प्रशासन से मिलकर कई मुकदमें दर्ज करा दिये जब काेई नया विकास का कार्य कराते है तो विधायक शिकायत करके उसको रूकवा देते है इनका आरोप इतना ही नही है.

इनको तो यहॉं तक कहना है कि विधायक ने एक साल पहले नगरपालिका परिषद से जो नाला तैयार किया जा रहा था उसे खडे होकर जेसीबी से तुडवा दिया जिसकी वीडियो भी इन्होने चुपके से बना ली।

तो सुना आपने कितने गम्भीर आरोप बीजेपी विधायक पर लगाये जा रहे है जब विधायक से ये पूछा गया कि आपके चक्कर में विकास नही हो पा रहा तो उनका जबाब था कि चेयरमेन इस दुनिया का सबसे भ्रष्ट व्यक्ति है जब डकैती डालेगा तो मुकदमा तो लिखा ही जायेगा अभी कम मुकदमे लिखे है और ज्यादा होने चाहिए।

राजधानी लखनऊ का बहुचर्चित पिकअप भवन अग्निकाण्ड मामले में एक गिरफ्तार

हमे नही पाता कौन बडा भ्रष्टचारी है लेकिन इतना जरूर है कि विधायक व चेयरमेन की आपसी लडाई का खामियाजा इस भोली भालि जनता के भुंगतना पड रहा है

अगर निर्माण कार्य की बात करे ताे शहर में हुई 15 मिनट की बारिश ने निर्माण कार्य की पाेल खाेल कर रख दी।

फिलहाल विधायक व चेयरमेन की इस वर्चस्व की लडाई के चलते नगर का बूरा हाल है जनता आखिर किसके पास जाये। किससे अपना दुखडा रोये। अब देखना यह है कि आखिर इस लडाई का कब अंत होकर  विकास का जन्म होगा।

LIVE TV