पीलीभीत में छेड़खानी का विरोध करने पर नाबालिग को जलाने का आरोप, आरोपी गिरफ्तार

REPORT- Ritik Dwivedi/Pilibhit

यूपी के पीलीभीत में मालिक के अपत्तिजनक हरकतो का विरोध करने पर एक नाबालिग नौकरानी को जिंदा जलाने का आरोप लगा। गम्भीर हालत में जिन्दगी मौत से जूझती लड़की की 20 दिन बाद इलाज के दौरान सैफई मेडिकल कालेज में मौत हो गयी है पुलिस ने दो दिन पहले ही मुख्य आरोपी सहित चार लोगो के खिलाफ रिर्पोट दर्ज की थी मौत की सूचना मिलते ही पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफतार कर लिया है घटना कोतवाली सुनगणी की सुरभि कालोनी की है.

जिंदगी और मौत से जूझती यह लड़की अब इस दुनिया मे नहीं रही । पर यह आप बीती बताने का वीडियो तब का है जब वो जिंदगी और मौत से जूझ रही थी । और यह पीड़ित लड़की जो आरोप लगा रही है वो बहुत ही गंभीर है  इस लड़की का आरोप है कि वो शहर के बड़े व्यापारी के यहां घर मे काम करती थी उसी व्यापारी ने तेजाब डाल कर उसकी यह हालत कर दी । लड़की की माने तो जब वो नहाकर निकली तो उसे आवाज दी गयी और उसके बाद उसके ऊपर उसके मालिक ने तेजाब डाल दिया फिर उसे कुछ नहीं पता। गंभीर हालत में जली लड़की की इलाज के दौरान 20 दिन बाद मौत हो गयी है।

जिंदा जलाने का आरोप

दरअसल पीडित के पिता रमेश चन्द्र (असली नाम )  ने पीलीभीत के सुनगढ़ी थाने में एक  रिर्पोट दर्ज करायी है जिसमें कहा गया है कि उसकी नाबालिग बेटी को उसकी मौसी ने  पीलीभीत की सुरभि कालोनी में अमनदीप जौली के घर काम पर लगा दिया। आरोप है कि अमनदीप जौली का नाबालिग के प्रति अपत्तिजनक व्यवहार व हरकते रहती थी जिसका पीडिता विरोध करती थी आरोप है कि बीती  25 नवम्बर को अमनदीप जौली ने नाबालिग को ज्वलनशील पदार्थ डाल कर जला दिया.

सूचना पर जब पीडिता का पिता पहुचा तो अमनदीप ने जान से मारने की धमकी दी और डराधमका कर कई जगह साइन करा लिया और जली हालत में नाबालिग को फरूखाबाद अपनी गाडी से छोड आया।  जिसके बाद पिता ने सैफई मेडिकल कालेज भर्ती कराया और दो दिन पहले पीलीभीत आकर अमनदीप जौली एंव उसकी मॉं व मौसी मंजू देवी एंव एक अज्ञात के खिलाफ रिर्पोट दर्ज करायी कल यानि 15 दिसम्बर को मासूम ने दम तोड दिया। परिवार ने पुलिस पर भी कई गम्भीर आरोप लगाये है कहना है कि पुलिस पहले रिर्पोट दर्ज नही कर रही थी काफी प्रयास के बाद पुलिस ने रिर्पोट दर्ज की है साथ ही पीडिता ने मरने से पहले तेजाब डालना बताया था लेकिन पुलिस ने दबाब बनाकर तेजाब न लिखवाकर ज्वलनषील पदार्थ लिखवाया है.

नागरिकता कानून के खिलाफ हिंसक प्रदर्शनों की जांच की याचिका पर SC बुधवार को करेगा सुनवाई

वही पीलीभीत पुलिस ने मकान मालिक व मृतका की मौसी मंजू देवी सहित चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है एसपी का कहना है कि पहले किसी ने घटना के बारे में सूचना नहीं दी अब पीड़िता के पिता की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

पुलिस मुख्य आरोपी मकान मालिक अमनदीप जौली को आन्न फान्न में मौत के बाद गिरफतार कर लिया है साथ ही आगे जांच कर कार्यवाही की बात कर रही है अगर यही जांच उसके जिंदा होने पर शुरू हो गयी होती तो सच्चाई का पता चल सकता है । पुलिस की जांच में अब क्या आएगा यह बाद में पता चलेगा पर एक मासूम लडक़ी को तो अपनी जान गबानी पड़ी।

LIVE TV