जम्मू एवं कश्मीर में पीडीपी मंत्री फारुख अंद्राबी के घर आतंकी हमला, एक पुलिसकर्मी घायल

पीडीपी नेताश्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर के अनंतनाग जिले में रविवार रात को आतंकवादियों ने सत्तारूढ़ पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) नेता के पैतृक घर पर हमला किया और सुरक्षाकर्मियों के चार हथियार लेकर फरार हो गए। पुलिस के मुताबिक, “आंतकवादियों ने अनंतनाग जिले के दोरू क्षेत्र में पीडीपी नेता फारुक अंद्राबी के घर पर हमला किया।”

उन्होंने बताया, “मंत्री के पैतृक घर पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने आतंकवादियों पर गोलीबारी की। दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में दो सुरक्षाकर्मियों को चोटें आई हैं।”

पुलिस ने बताया, “आतंकवादी सुरक्षाकर्मियों की सर्विस राइफल लेकर फरार हो गए।” आतंकवादियों की धरपकड़ के लिए तलाशी अभियान चलाया गया है। घायल सुरक्षाकर्मियों को अस्पताल ले जाया गया है।

पुलिस के मुताबिक, “जब यह हमला हुआ उस समय मंत्री अपने पैतृक घर में नहीं थे।” गौरतलब है कि शनिवार को जम्मू में पुलिस हवलदार से तीन लोगों ने एके-47 राइफल छीन ली थी।

पुलिस का कहना है कि जम्मू में हथियार छीनने की घटना में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि तीसरा शख्स फरार है और छीना गया हथियार उसी के पास है।

LIVE TV