पीके ने भाजपा को लेकर की भविष्यवाणी के बाद ममता का अल्टीमेटम!, अगर नहीं हुआ ऐसा तो…

पश्चिम बंगाल में अगले साल विधानसभा चुनाव होने है। चुनाव से पहले सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस(टीएमसी) के नेता अपनी पार्टी से किनारा कर दूसरी पार्टियों का दामन थाम रहे हैं। वहीं इस बीच पार्टी अध्यक्ष और सीएम ममता बनर्जी अपनी पार्टी के चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर से नाराज दिखाई दे रही हैं। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार उन्होंने प्रशांत किशोर उर्फ पीके को स्थिति संभालने के लिए चेतावनी भी दी है। उन्होंने साफ किया है कि अगर ऐसा नहीं होता है तो उन्हें आखिरी फैसला लेना होगा। ज्ञात हो कि सोमवार को पीके ने भविष्यवाणी करते हुए कहा था कि भाजपा राज्य में दहाई का आंकड़ा भी नहीं छुएगी। अगर ऐसा नहीं होता है तो वह इस क्षेत्र को छोड़ देंगे।

मामले की गंभीरता को देखते हुए ममता बनर्जी ने पीके को अल्टीमेटम दे दिया है। जिसके बाद अगर स्थिति नियंत्रित नहीं होती है तो आखिरी फैसला ममता स्वंय लेंगी। आपको बता दें कि सुवेंदु अधिकारी समेत कई नेताओं के पार्टी छोड़ने के बाद डैमेज कंट्रोल को लेकर प्रयास जारी हैं। इसी बीच ममता बनर्जी खुद ही मैदान पर उतर रही हैं। रिपोर्टस के अनुसार टीएमसी में बगावत करने की एक बड़ी वजह पीके और उनकी कंपनी आई पैक भी है। नाराज नेताओं का कहना है कि कई लोग पार्टी को जनता के नहीं बल्कि कॉरपोरेट अंदाज से चलाना चाहते हैं। जिसके बाद नाराज नेता लगातार किनारा कर रहे हैं।

LIVE TV