लोकसभा के आखिरी चरण के चुनाव के लिए बलिया में जान की बाजी लगाते पीएम मोदी

लोकसभा चुनाव की लड़ाई का आखिरी पड़ाव आर-पार की जंग के साथ आगे बढ़ रहा है. सातवें चरण में 59 सीटों पर मतदान है, लेकिन असली लड़ाई बंगाल में लड़ी जा रही है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पहले बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह तो बाद में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के दौरे पर रोक लगाई तो बीजेपी ने बवाल कर दिया. अब इस पर विवाद जारी है. दूसरी ओर देशभर में आज बड़े नेताओं का प्रचार भी जारी ही रहेगा.

पीएम मोदी

बलिया में पीएम नरेंद्र मोदी की रैली

उत्तर प्रदेश के बलिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को चुनावी सभा को संबोधित किया. चुनाव के आखिरी चरण में नेताओं को प्रचार जोरों पर है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विपक्षियों पर हमला करना भी जारी है. इस रैली में पीएम मोदी ने कहा कि  महामिलावट वाले मिलकर मोदी को गालियां दे रहे हैं, ऐसा कोई दिन नहीं है जब ये मुझे गाली नहीं देते हैं. रैली में मोदी ने कहा कि हमने जाति पूछ कर घर और शौचालय नहीं देता, मैं वोट भी जाति के नाम पर नहीं मांग रहा हूं.

खराब मौसम के चलते मंडी में प्रियंका गांधी की रैली में हुई देरी

साथ ही किसी भी उम्मीदवार को आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में चुनाव प्रचार पर बैन लगाने के दौरान यदि वह आम स्थान पर मन्दिरों आदि में जाकर पूजा-पाठ आदि करता है व उसे मीडिया में बड़े पैमाने पर प्रचारित किया जाता है तो उस पर भी रोक लगनी चाहिये। आयोग इसपर भी कुछ कदम जरूर उठाए।

मायावती का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला

बसपा प्रमुख मायावती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला बोला है. मायावती ने कहा कि इस चुनाव में मोदी सरकार की नैया डूब रही है. उन्होंने कहा कि RSS ने भी अब BJP का साथ छोड़ दिया है. आपको बता दें कि मायावती और अखिलेश यादव को आज सलेमपुर में चुनावी सभा को भी संबोधित करना है.

कल राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी, बसपा राष्ट्रीय अध्यक्ष सुश्री मायावती जी और आरएलडी राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ. अजित सिंह जी सलेमपुर में संयुक्त महारैली को संबोधित करेंगे।

 

LIVE TV