पीएम मोदी की मौजूदगी में रविवार को होगा यूपी के लिए बड़ा ऐलान

पीएम मोदीइलाहाबाद। उत्‍तर प्रदेश में रविवार 12 जून से बीजेपी विधानसभा चुनाव की शुरुआत करने जा रही है। इस चरण में यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहेंगे। सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी यहां यूपी के सीएम कैंडिडेट के नाम पर चर्चा करेंगे और उस नाम का ऐलान भी कर सकते हैं।

 ये भी पढ़ें- वरुण गांधी ने दिया जवाब, जानिए भाजपा में रहेंगे या फिर…

पीएम मोदी कर सकते हैं ऐलान

उत्‍तर प्रदेश में मुख्‍यमंत्री पद के कैंडिडेट के रूप में योगी आदित्‍यनाथ, वरुण गांधी, कल्‍याण सिंह, स्‍मृति ईरानी और राजनाथ सिंह के खूब उछल रहे हैं। माना ये जा रहा है कि कल अगर पीएम मोदी मिशन यूपी के लिए मुख्‍यमंत्री कैंडिडेट के नाम का ऐलान करते हैं तो वह इन्‍हीं चेहरों में से एक होगा।

यूपी में बीजेपी के मिशन की शुरुआत 12 को इलाहाबाद में होने वाली राष्‍ट्रीय कार्यकारिणी के साथ होगी। इस बैठक में बीजेपी के सभी मुख्यमंत्रियों समेत पार्टी के सभी बड़े पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे। वहीं इस बैठक में पीएम मोदी भी खुद मौजूद रहेंगे। इस कार्यकारिणी बैठक में यूपी के लिए एक ऐसे मजबूत नाम पर चर्चा होगी, जिसे आगे करके पार्टी यूपी का राजनीतिक किला फतह करने की तैयारी में है।

इस पूरे कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, गृहमंत्री राजनाथ सिंह समेत पार्टी के तमाम बड़े नेता इस बात पर मंथन करेंगे कि आने वाले दिनों में पार्टी की दशा और दिशा क्या हो? चर्चा की शुरुआत 12 जून को शाम पांच बजे अमित शाह के भाषण से होगी। 13 जून को पार्टी अपने राजनीतिक और आर्थिक प्रस्ताव पारित करेगी।

LIVE TV