पीएम मोदी ने किया प्रयागराज का दौरा, काफिला गुजरते ही लगी आग

रिपोर्ट- सैय्यद रजा

प्रयागराज। देश के प्रधानमंत्री आज प्रयागराज  दौरे पर पहुंचे। प्रधानमंत्री कुंम्भ कार्यो का निरीक्षण और कई परियोजनाओं का उद्घाटन करने प्रयागराज पहुंचे।

प्रधानमंत्री दौरे पर उस समय अफरा तफरी मच गई जब प्रधानमंत्री गंगा पूजा के बाद जैसे ही उनकी फ्लीट वापस संगम तट से गुजरी तभी अचानक ही VIP रूट के बगल पड़ी पुआल में आग लग गई ।

उसी समय समाजवादी पार्टी के कुछ कार्यकार्यताओ ने काला झंडा भी दिखाया था। जिसके तुरंत बाद ही आग लग गई। आग इतनी विकराल थी कि दूर से ही आग की लपटें दिखाई दे रही थी।

चेहरा फ्रेश और ख़ूबसूरत दिखे इसके लिए अपनाएं ये नेचुरल फ़ेस पैक…

यहां सवाल भी उठा रही है की यदि प्रधानमंत्री के फ्लीट के समय इस प्रकार की घटना हो सकती है। तो आम समय पे यह घटना कितनी भयावह हो सकती है।

विदेश नीति में देश की राजनीति नहीं दिखनी चाहिए: राम माधव

यह एक देखने योग्य बात है। राहत की बात ये रही कि समय रहते आग पर क़ाबू पाने से बड़ी क्षति होने से बचाव हो गया है। आग लगने के ठीक 1 मिनट पहले ही वहाँ से प्रधानमंत्री का क़ाफ़िला निकला है और देखते ही देखते यह आग एक भयावह रूप लेने लग गयी थी। लेकिन स्थानीय व्यक्तियों और फ़ायर कर्मियों की मुस्तैदी के चलते हैं इसपर क़ाबू पा लिया गया।

LIVE TV