चेहरा फ्रेश और ख़ूबसूरत दिखे इसके लिए अपनाएं ये नेचुरल फ़ेस पैक…

हमेशा किसी की नज़र में छाये रहने के लिए ज़रूरी है कि आपका चेहरा फ्रेश और ख़ूबसूरत दिखे। ताकि सभी आपके निखार से आपकी ओर खिंचे चले आयें। आपको अपने चेहरे की फ्रेशनेस को बचाये रखने के लिए ब्यूटी पार्लर जाना पड़ता है। जहाँ आपके पर्स से बड़े पैसे निकल जाते हैं और फिर वो बनावटी और केमिकल वाले फ़ेस पैक के लिए। अगर आप प्राकृतिक फ़ेस पैक घर पर बनाकर वही ब्यूटी पार्लर जैसा निखार पा सकती हैं तो ब्यूटी पार्लर जाने की क्या ज़रूरत है?

चेहरा फ्रेश और ख़ूबसूरत दिखे इसके लिए अपनाएं ये नेचुरल फ़ेस पैक...

सौंदर्य में निखार लाने के लिए अब आप आसानी से घर पर ही नेचुरल फ़ेस पैक को तैयार कर सकती हैं। ख़ास बात यह है कि ये हर स्किन टाइप पर सूट करते हैं।

#1 पोटैटो फ़ेस मास्क/ Potato Face Mask
पोटैटो मास्क सनबर्न से बचाता है और हमारी स्किन के लिए काफी फायदेमंद है।

सामग्री – 1 चम्मच पिसा हुआ आलू, आधा चम्मच दही।
विधि – आलू और दही मिलाकर 15 मिनट तक चेहरे पर लगा रहने दें और फिर धो लें।

#2 कैरट फ़ेस मास्क / Carrot Face Mask

गाजर से बने मास्क को लगाने से आपकी चेहरे की झुर्रियाँ नज़र नहीं आयेंगी और ऑयली स्किन के लिए भी ये बहुत बढ़िया माना जाता है। इसके अलावा इससे मिलने वाले विटामिन A से आपकी स्किन स्मूद / चिकनी बनी रहती है।

सामग्री – 1 या 2 ताज़ी गाजर , आधी चमच्च शहद
विधि – आधा चम्मच शहद को पिसे हुई गाजर के साथ मिलाकर अपने चेहरे पर लगाये और 15 मिनट बाद धो लें।

#3 एवोकैडो फ़ेस मास्क / Avocado Face Mask
ये मास्क ड्रॉई स्किन के लिए लाभदायक माना जाता है।इससे कई लाभदायक फैट्स और विटामिन होते है।

सामग्री – पानी में घुले हुई एवाकैडो, 1 अंडा, 1 चमच्च शहद
विधि – सभी चीज़ों को पीस कर मिला लें और चेहरे पर लगायें। लगभग 15 मिनट बाद ठण्डे पानी से चेहरा धो लें।

#4 ओटमील फ़ेस मास्क / Oatmeal Face Mask
ओटमील मास्क आपकी स्किन को स्मूद बनाती है और त्वचा लंबे समय तक ग्लो बनाये रखता है।

सामग्री – थोड़ी ओटमील, दूध, पानी
विधि – सभी सामग्री को मिलाकर थोड़ी देर के लिए छोड़ दें, फिर चेहरे पर लगाकर 15 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें।

#5 टोमैटो फ़ेस मास्क / Tomato Face Mask
टोमैटो फेस मास्क ऑयली स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होता है।

सामग्री – 1 टमाटर, आधे चम्मच सूखे नींबू के छिलके का पाउडर, लेमन जूस की कुछ बूंदे
विधि – पिसे हुई टमाटर में पाउडर और लेमन जूस की बूंदे मिलायें और चेहरे पर लगा लें, लगभग 10 मिनट के बाद चेहरे को गुनगुने के पानी से धो लें।परिवार के साथ काम करना खास अनुभव : शान

#6 पुदीना फ़ेस मास्क / Mint Face Mask
पुदीना मास्क आपकी स्किन को कोमल बनाता है और दाग़ धब्बे मिटाने में मददगार होता है।

सामग्री – पुदीना के पत्ते, 1 चम्मच गुलाब जल
विधि – पुदीना के पत्तों को पीसकर पाउडर बना लें। फिर इसमें गुलाब जल मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें और चेहरे पर लगायें। 2 दो घंटे बाद चेहरा साफ करें। यह फेस पैक हर मौसम में सभी तरह के चेहरों के लिए है।

अगर आपको लगे कि इनमें से कोई पैक आपके चेहरे को सूट नहीं कर रहा है तो पहले उसे थोड़ा-सा चेहरे पर लगाकर ट्राय कर लें।

https://www.youtube.com/watch?v=1ieSFfMdKdg

LIVE TV