पीएम मोदी ने 32 रैली से कवर 193 विधानसभा, बीजेपी ने दर्ज की जीत

यूपी चुनाव में मोदी मैजिक एक बार फिर से देखने को मिला है। पीएम मोदी ने 32 रैलियों के माध्यम से जिन 193 विधानसभा सीटों को कवर किया वहां बीजेपी को जीत मिली है। पहले चरण में पीएम मोदी ने संभल, बदायूं, रामपुर और अन्य जिलों में वर्चुअली प्रचार किया था। यूपी चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुल 12 वर्चुअल और 32 फिजिकल रैलियां और रोड शो किए।

उन्नाव में मंच पर छुए थे जिलाध्यक्ष के पैर
पीएम मोदी की उन्नाव की जनसभा को कोई भी नहीं भूल सकता है। जहां उन्होंने मंच पर जिलाध्यक्ष के पैर छुए थे। पीएण मोदी का जिलाध्यक्ष अवधेश कटियार को दिया गया यही सम्मान माना जा रहा है वहां जीत का कारण बना। उन्नाव में 6 सीटों पर कमल खिला।

मोदी ने इन जिलों में किया प्रचार
प्रधानमंत्री मोदी ने देवरिया, गाजीपुर, जौनपुर, बलिया, महाराजगंज, सोनभद्र, बाराबंकी, कौशांबी, वाराणसी, चंदौली, मिर्जापुर, बस्ती, फतेहपुर, हरदोई, अमेठी, प्रयागराज, सहारनपुर, उन्नाव, कासगंज, कन्नौज, कानपुर देहात, सीतापुर में रैलियां और सभाएं की थीं। उन्नाव, हरदोई और अमेठी जिले में उन्होंने एक ही दिन में सभाएं कीं।

वोट प्रतिशत में भी भाजपा सबसे आगे
निर्वाचन आयोग के डेटा के अनुसार रात 10:30 बजे भाजपा यूपी की 403 विधानसभा सीटों में से 238 सीटें जीत चुकी है। वह 18 सीटों पर आगे है। भाजपा का मत प्रतिशत 42.03 फीसदी है, जबकि सपा का 31.77 फीसद रुकी है। बसपा को 12.71 फीसदी तो कांग्रेस को 2.40 फीसदी वोट ही मिले।

LIVE TV