पीएम मोदी ने किया खुलासा, यूपी में बीजेपी का होगा ये ‘चेहरा’

पीएम मोदीलखनऊ। उत्‍तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में अब कुछ महीने का ही समय बचा है। सभी राजनीतिक पार्टियां यूपी का चुनावी दंगल जीतने के लिए साम, दाम, दंड और भेद की रणनीति अख्तियार किए हुए हैं। इस चुनाव को लेकर सबसे बड़ी चर्चा ये है कि यूपी में बीजेपी किसे अपना मुख्‍यमंत्री का उम्‍मीदवार घोषित करती है।

पीएम मोदी का खुलासा

यूपी के चेहरे के लिए बीजेपी में तीन चेहरों पर चर्चा पहले से ही आम है। इसमें वरुण गांधी, योगी आदित्‍यनाथ और स्‍मृति ईरानी का चेहरा सबसे खास माना जा रहा है। बताया जा रहा है कि इन्‍हीं तीनों चेहरों में से ही यूपी को बीजपी से अपना सीएम उम्‍मीदवार मिलने वाला है। वहीं यूपी में चेहरे को लेकर अब पीएम मोदी ने भी स्थिति को लगभग थोड़ा साफ कर दिया है।

पीएम मोदी ने एक इंटरव्यू में ये बिल्कुल स्पष्ट कर दिया कि यूपी चुनाव सिर्फ और सिर्फ विकास के मुद्दे पर लड़ा जाएगा। एक हिंदी अखबार के साथ हुई बातचीत में पीएम मोदी ने यूपी चुनाव के अलावा महंगाई, आर्थिक विकास और विदेश नीति जैसे मुद्दों पर भी बेबाकी के साथ अपनी बात कही।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंटरव्‍यू में जब उत्‍तर प्रदेश के सीएम के चेहरे के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वो अखिलेश और मायावती के मुकाबले एक ही चेहरा लेकर चुनावी अखाड़े में उतरेंगे और वह होगा विकास। उन्होंने कहा कि अब देश की जनता अच्छी तरह से विकास के चेहरे को जानती है। यूपी की जनता भी हमें हमारे विकास पर चुनेगी।

पीएम ने कहा कि कंपोजिट एजुकेशनल डेवलपमेंट इंडेक्स यानि यूडीआईएसई की 2014-15 की रैंकिंग में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को मिला दें तो भी यूपी सबसे आखिरी नंबर पर था। यानि हम कह सकते हैं कि यूपी का हाल बेहाल है। पीएम मोदी ने यूपी में उनके विकास के मॉडल पर पूछे जाने पर कहा कि यूपी में जो कुशासन है उसकी वजह से यूपी विकास के लगभग हर पैमाने पर पिछड़ता जा रहा है।

LIVE TV