
नई दिल्ली। उत्तराखंड में चीन की घुसपैठ को लेकर समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने आज लोकसभा में मोदी सरकार पर निशाना साधा। मुलायम सिंह यादव ने कहा कि जब वह रक्षा मंत्री थे तो उन्होंने चीन के चार किलोमीटर अंदर तक सेना भिजवा दी थी। उन्होंने पीएम मोदी को नसीहत दी कि सावधान हो जाइए, चीन नहीं मानेगा। पाकिस्तान से संबंध रखिए लेकिन चीन से नहीं।
पीएम मोदी को नसीहत
वहीं इसका जवाब देते हुए उत्तराखंड से बीजेपी सांसद भगत सिंह कोश्यारी ने कहा कि अक्सर चीनी लोग आते हैं। हमारे लोग बोलते हैं तो वे चले जाते हैं। ये मेरा अनुभव है। अगर आप केंद्र सरकार पर आरोप लगा रहे हैं तो वहां पर तो कांग्रेस सरकार है। केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार ने कहा कि हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। मुद्दे पर संबंधित मंत्रियों का ध्यान डालेंगे।
लोकसभा में मुलायम ने कहा कि चीन हमारी जमीन को अब तक दबाए बैठा है। ये प्रस्ताव है कि जब तक चीन हमारी जमीन वापस नहीं करेगा और जब तक हमारी जमीन हमें नहीं मिलेगी, हमें उससे कोई बात नहीं करनी चाहिए। चीन पाकिस्तान को पीछे से बढ़ावा देता है। हमें चीन से बात नहीं करनी चाहिए।
दरअसल बीते दिन चीन के सैनिक उत्तराखंड के चमोली में देखे गए।