रिपोर्टर : बलवंत रावत
चमोली : सीमांत जिला चमोली की चीन तिब्बत से सटी भारतीय सरहदी सीमाओं की रखवाली का जिम्मा संभाले भारत तिब्बत सीमा पुलिस की पहली बटालियन के हिमवीर जवान अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वाहन भी बखूबी कर रहे है।
पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट फिट इंडिया के तहत ITBP सुनील नें आज अपने हिमवीर जवानों की पारिवारिक सदस्यों स्कूली नोनीहालों सहित आस पास के युवाओ के जोश को फिट रखने के लिए 7किलोमीटर की मिनी मेंराथन दौड़ का आयोजन कर फिट इंडिया का संदेश दिया है, यह रेस ITBP सुनील गेट से पहाड़ी कैफे सुनील तक आयोजित की गई।