संसद में गूंजे नारे, एक नीरव मोदी, दूसरा मोदी नीरव!

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने पीएम मोदी की तुलना पंजाब नेशनल बैंक में महाघोटाला करके विदेश भाग जाने वाले नीरव मोदी से की है।

पीएम मोदी की तुलना

दरअसल संसद भवन के बाहर राहुल गांधी अपने पार्टी के नेताओं के साथ सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान संसद परिसर में उच्च स्वर के साथ नारे लगाए गए, कि देश का चौकीदार कहां गया, सो गया-सो गया।

यह भी पढ़ें :-मोदी से नजदीकियों पर स्वामी ने लगाया बड़ा प्रश्नचिन्ह, दी अडानी को कोर्ट में खींचने की धमकी

साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को ध्वनिहीन होने की संज्ञा दी। इसके अलावा राहुल गांधी ने संसद में पीएम की खामोशी पर सवाल भी उठाए।

कांग्रेस अध्यक्ष का जब इतने से भी जी नहीं भरा तो उन्होंने ट्वीट किया।

राहुल ने लिखा- ‘संसद में आज एक ज़ोरदार नारा सुनाई पड़ रहा है, नीरव मोदी, मोदी नीरव, एक नीरव मोदी है, दूसरा मोदी नीरव है। इससे मालूम चलता है कि सरकार के प्रति लोगों में कितना गुस्सा है।

यह भी पढ़ें :-श्री श्री के सीरिया बयान पर ओवैसी का पलटवार, कहा- संविधान पर नहीं भरोसा, कर रहें उकसाने का काम

बता दें कि इन दिनों संसद में मोदी सरकार को विपक्षियों ने राफेल डील, पीएनबी घोटाला और एसएससी परीक्षाओं में धांधली जैसे गंभीर मुद्दों पर चौतरफा घेर रखा है। ऐसे में विपक्ष ने सरकार से बैंकों की स्थिति पर संसद में श्वेत-पत्र लाने की मांग की है।

वहीं प्रधानमंत्री मोदी और वित्त मंत्री अरुण जेटली ने इन सभी घोटालों में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है।

गौरतलब है कि सरकारी बैंक पीएनबी में हुए तकरीबन 2 अरब डॉलर के महाघोटाले का नीरव मोदी मुख्य आरोपी है। जो इन दिनों देश से फरार चल रहा है। जिसको लेकर देश में माहौल गरमाया हुआ है।

LIVE TV