पीएम मोदी और मुस्लिम शख्स के बीच हुई बातचीत का खुलासा, वायरल हुई थी तस्वीर

कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के दौरान ली गई एक तस्वीर काफी वायरल हो रही थी, जिसमें पीएम मोदी एक मुस्लिम व्यक्ति के साथ कुछ बातचीत करते हुए नज़र आ रहे थे। बस इस तस्वीर का वायरल होना था कि व्यक्ति की पहचान को लेकर चर्चा गरम हो गई। सोशल मीडिया पर इस फोटो पर टिपण्णी करते हुए कई लोगों ने उस व्यक्ति को गैर मुस्लिम तक करार दिया था। कई लोग तो खुद से ही कयास लगा रहे थे कि व्यक्ति ने पीएम के कान क्या कहा होगा। लेकिन उस शख्स ने खुद सामने आकर सारे सवालों का जवाब दिया है। पीएम मोदी से बात करने वाले का नाम जुल्फिकार अली है।

तीन अप्रैल को पश्चिम बंगाल के सोनारपुर में हुई पीएम नरेंद्र मोदी की एक रैली में जुल्फिकार ने भी शिरकत की थी। इस दौरान जुल्फिकार को पीएम से बात करने का मौका भी मिल गया। जुल्फिकार बताते हैं कि पहले पीएम मोदी ने उनसे उनका नाम पूछा और फिर पूछा कि वे क्या बनना चाहते हैं?

मीडिया से बात करते हुए जुल्फिकार ने बताया कि, “पीएम मोदी अपनी गाड़ी की तरफ आ रहे थे। वहां मौजूद सभी लोगों ने उन्हें नमस्ते किया। मैंने भी उन्हें सलाम किया, फिर उन्होंने भी ठीक उसी तरह से मुझे भी सलाम किया। इसके बाद वह गाड़ी से उतरे और मेरा नाम पूछा। मैंने उनसे कहा कि मेरा नाम जुल्फिकार अली है, लेकिन हेलीकॉप्टर की तेज आवाज के कारण वह मेरी बात को नहीं सुन पाए। इसके बाद वह मेरे करीब आए और फिर मैंने उन्हें अपना नाम बताया। पीएम मोदी ने मेरे कंधे पर हाथ रखा और मुझसे पूछा कि आप क्या बनना चाहते हैं? इसके जवाब में मैंने उनसे कहा कि मैं विधायक या सांसद नहीं बनना चाहता, बल्कि राष्ट्रहित के लिए काम करना चाहता हूं।”

LIVE TV