पीएम मोदी आज करेंगे स्वामित्व योजना के तहत प्रॉपर्टी कार्ड का वितरण

रविवार (11 अक्टूबर) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भू-संपत्ति मालिकों को ‘स्वामित्व’ योजना के तहत संपत्ति कार्ड वितरित करने की योजना का शुभारंभ करेंगे। इस योजना के तहत लगभग एक लाख भू-संपत्ति मालिक अपने मोबाइल फोन पर एसएमएस से प्राप्त होने वाले लिंक से संपत्ति कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।

आपको बता दे कि, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड और कर्नाटक समेत 37 जिलों में स्वामित्व योजना का वितरण किया जाएगा। इस योजना दौरान सभी गांव में ड्रोन कैमरे के माध्यम से खेत भूमि का मैपिंग किया जाएगा।

वहीं इस योजना से भू-संपत्ति मालिक अपने संपत्ति को वित्तीय संपत्ति के तौर पर इस्तेमाल कर सकेंगे। स्वामित योजना के  इस्तेमाल से लोग लोन  और दूसरी आर्थिक सेवाओं का लाभ उठा सकेगे। वहीं इस योजना को 2020 से 2024 तक पूरा करने की तैयारी चल रही है।

LIVE TV