
यदि आप अपने पितृ देवताओं को सदैव खुश बनाए रखना चाहते है तथा अपनी मुश्किलों से हमेशा के लिए छुटकारा पाना चाहते है, तो यह उपाय आप के लिए जानना बेहद जरुरी है। वह उपाय इस प्रकार है, सबसे पहले अपने मुख्य दरवाजे के बाहर अच्छे से साफ़ सफाई कर लें। इसके बाद पूजा के लिए एक थाली सजा कर इस थाल में गुड़ तथा घी विशेष रूप से रखें। इसके बाद दरवाजे के दोनों तरफ बड़ा दीया रख दें।
यह भी पढ़ें:- पूजा में आप भी करते हैं इन धातुओं से बने बर्तनों का प्रयोग, तो हो जाएँ सावधान
इस बात का ध्यान रखें कि उन दियो से गाय के गोबर से बने कंडे जलाये और उन दियो की पूजा करे। पूजन करने के बाद आपको अपने पितृ देवता याद करें और साथ ही दोनों दियो में सुलगते हुए कंडो पर गुड़ और घी एक साथ मिला कर पांच-पांच बार डालना है।
ऐसा माना जाता है, कि ये उपाय करने से आपके पितृदोष दूर हो जाते है और साथ ही इस उपाय से पितृ तृप्त हो जाते है।
इसके इलावा अमावस्या के दिन तुलसी के पत्ते कभी ना तोड़े, क्योकि इससे देवता नाराज हो जाते है। ऐसे में यदि आप भगवान् पर तुलसी के पत्ते चढ़ाना चाहते है तो एक दिन पहले तोड़ सकते है।
हिन्दू शास्त्र के अनुसार ऐसा माना जाता है, कि यदि आप घर में धूप जलाते है, तो इससे आपके कई प्रकार के कष्ट दूर हो जाते है। यदि आप अमावस्या के दिन धन की प्राप्ति करना चाहते है, तो सुबह और शाम दो कपूर लेकर किसी चीज में जला लेने है और उसमे एक जोड़ा लौंग का आपको अर्पित करना है।
कपूर और लौंग जलाने से जो धुँआ पैदा होगा, उसकी आरती जरूर ले। जी हां इससे घर में न केवल सुख और समृद्धि आती है, बल्कि पैसो की तंगी भी दूर हो जाती है।
यह भी पढ़ें:-गणेश चतुर्थी: इस बार 11 दिन विराजेंगे विघ्नहर्ता, पड़ रहा खास संयोग
ज्योतिष में कुछ ऐसे उपाय बताए गए हैं जिन्हें करने से तुरंत ही लाभ मिलता है फिर चाहे समस्या कितनी भी बड़ी क्यों न हो। लौंग के उपाय आप किसी खास दिन को छोड़ कर भी कर सकते हो सुबह पूजा करते वक्त आरती के लिए दीपक में 2 लौंग या कपूर में दो फूल डाल कर आरती करें। सारे काम आसानी से होंगें।