पिता ने अपनी तीन पुत्रियों समेत खाया जहर उपचार के दौरान हुई सभी की मौत !

रिपोर्ट  – काशी नाथ

वाराणसी : लक्सा थानाक्षेत्र के गीता मंदिर के पास उस समय सनसनी फ़ैल गयी जब एक पिता ने अपनी तीन बेटियों के साथ ज़हर खाकर जान दे दी ।

ज़हर खाने की जानकारी पर परिजनों ने सुबह सभी को पहले कबीरचौरा और फिर ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया था, जहाँ सभी की इलाज के दौरान मौत हो गयी ।

फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच कर रही है। परिजनों के अनुसार मृतक के ऊपर क़र्ज़ का बोझ था ।

इस सम्बन्ध में मृतक दीपक कुमार गुप्ता की भतीजी साक्षी ने बताया कि कल रात चाचा जी की तीन बेटियां नव्या (9 वर्ष), अदिति (7 वर्ष) और रीमा (5 वर्ष ) बाहर आँगन में सोए हुए थे।

चाचा जी आये और उन्हें कमरे में ले जाकर लेटा दिया | उसके बाद वो दादी के कमरे में टीवी देखने लगे ।कुछ देर बाद छोटी वाली बेटी रीमा आयी और दादी से बोली की पापा ने हमें कुछ पीला दिया है।

इस पर दादी कमरे में गयी और तीनों बच्चों को और चाचा जी को उठाकर अपने साथ लेकर बाहर आयी ।चाचा जी टॉयलेट चले गए और बच्चियों को उल्टी शुरू हो गयी । तुरंत तीनों बच्चियों को लोग कबीरचौरा लेकर भागे ।

इधर चाचा जी भी टायलेट से निकलकर बेसुध ज़मीन पर गिर गए । उन्हें लेकर भी लोग कबीरचौरा गए ।वहां चारों की तबियत बिगड़ते देख नव्या के मामा सबको ट्रामा सेंटर ले गए जहाँ सबकी मौत हो गयी है ।

घटना की रात मृतक की पत्नी मायके गयी हुई थी । मृतक के परिजन सुमन देवी ने बताया कि भोर में 3:00 बजे बच्चे उठे और उल्टियां कर रहे थे |

छापामार पकड़ी गयी अवैध शस्त्र फैक्ट्री, फैक्ट्री चलाने वाला है हिस्ट्रीशीटर !

बच्चों का कहना था कि पापा ने रात को दवाई पिलाई थी उसके बाद से तबीयत बिगड़ी । जिसके बाद घर में रहने वाले सभी लोग उठे और सब को बुलाया गया और तुरंत कबीरचौरा अस्पताल ले जाया गया |

जहां से उन्हें बीएचयू रेफर किया गया | परिवार में किस तरह को लेकर क्या बात थी किस वजह से दीपक ने इस तरह का कदम उठाया इसकी अभी कोई जानकारी नहीं है।

घटना के संबंध में वाराणसी के एसपी सिटी दिनेश सिंह ने बताया कि अभी प्रारम्भिक तौर पर सूचना मिली है कि लक्सा थाना क्षेत्र के गीता मंदिर के पास दीपक गुप्ता ने अपने तीन पुत्रियों के साथ आत्महत्या कर ली है ।

और उन्होंने अपनी पत्नी को कल मायके छोड़ा था और अपने तीनों को पुत्रियों के साथ जहर खा लिया | उपचार के दौरान डॉक्टरों ने पिता सहित उनके तीनों पुत्रों को मृत घोषित कर दिया पुलिस अभी जांच कर रही है | परिवार की  ठेले पर होजरी की दुकान थी । पुलिस अभी मामले की जांच करेगी और मृतकों का पोस्टमार्टम होगा जिसके बाद सारी बातें सामने आ पाएंगी |

 

LIVE TV