टैलेंट को साबित करने के टिप्‍स दे रहीं यह मशहूर सिंगर

पावनीमुंबई| बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म ‘रईस’ का गीत ‘लैला मैं लैला’ की गायिका पावनी पांडे का कहना है कि माइक्रोफोन के पीछे खड़े सभी गायक कलाकार होते हैं और हर गायक को अपनी प्रतिभा साबित करने के लिए विभिन्न शैलियों के गीतों की जरूरत होती है। पांडे ने कहा, “मुझे लगता है कि हम (गायक) माइक्रोफोन के पीछे खड़े कलाकार होते हैं। इसलिए किसी भी फिल्म के लिए गीत गाते समय हम उस किरदार को एक आवाज देते हैं, जहां हमें गीत, उसके फिल्मांकन और किरदार के अनुसार अपनी आवाज में उसके मुताबिक जरूरी बदलाव लाना पड़ता है।”

पावनी को इन दिनों फिल्म ‘फिल्लौरी’ के गीत ‘साहिबा’ के लिए काफी वाहवाही मिल रही है।

गायिका ने कहा कि केवल एक गीत या एक कार्यक्रम के आधार पर किसी कलाकार के बारे में राय कायम करना सही नहीं है।

उन्होंने कहा, “हमें अपने करियर के शुरुआती दौर में हर प्रकार के गीत नहीं मिलते, लेकिन अगर आपको सचमुच कोई गीत पसंद आता है तो आप उसे मंच पर गा सकते हैं और लोग उसे सुनते हैं। उनसे मिली सराहना से आपको विभिन्न प्रकार के गीत मिल सकते हैं।”

LIVE TV