पार्टी में तनाव के बीच मंच पर डांस करती दिखीं ममता बनर्जी, BJP पर छोड़े तीखे तीर
पश्चिम बंगाल में आगामी विधान सभा चुनावों (State Assembly Elections) को लेकर गहमा-गहमी जारी है। इसी बीच बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) चुनावों में जीत हासिल करने के लिए तैयारियों में लगी हुई हैं। बंगाल में विधान सभाके चुनावों में सिर्फ कुछ ही दिन शेष रह गए हैं वहीं ऐसे में ममता की पार्टी से कुछबागी नेताओं ने नाता तोड़ लिया है। जिसका सीधा असर आगामी चुनाव पर पड़ सकता है। भाजपा के तमाम बड़े नेता भी इस बार बंगाल में शंखनाद कर रहे हैं। बीते दिनों केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) अपने दो दिवसीय दौरे पर थे। बता दें कि ममता की पार्टी में घमासान जारी है लेकिन उन पर इस का असर नहीं दिखई दे रहा है।

जानकारी के मुताबिक ममता बीते दिन एक संगीत कार्यक्रम में शामिल हुईं जहां उन्होंने हल्का-फुल्का ही सही लेकिन डांस किया। बता दें कि इस लोक कलाकारों के कार्यक्रम में ममता बनर्जी जानी-मानी संथाली नृत्यांगना बसंती हेम्ब्रम (Basanti Hembram) के साथ डांस करती दिखाई दीं। इसी के साथ ममता के द्वारा इस कार्यक्रम में शामिल कलाकारों को सम्मानित भी किया गया। इन कलाकारों में संगीतकार, गायक और नृत्य कलाकार मौजूद रहे। ममता संथाली डांसर बसंती हेम्ब्रम के साथ मंच पर धीरे-धीरे डांस करती हुए दिखीं।

ममता किसी कार्यक्रम में जाएं और अपने विपक्षियों पर वार न करें यह तो असंभव जैसा है। इसी कड़ी में ममता ने भाजपा पर तीखे शब्दों के साथ वार किया। कार्यक्रम के दौरान अपने जनसंबोधन में ममता ने भाजपा का नाम लिये बिना ही उस पर निशाना साधा। ममता ने कहा कि बंगाल को कभी भी गुजरात में बदला नहीं जा सकता। बीजेपी बार-बार बंगाल में अपने गुजरात मॉडल को लाने की बात कर रही है। इसी के साथ ममता ने बंगाल का देश के प्रति योगदान याद दिलाते हुए कहा कि बंगाल ने ही राष्ट्रगान, राष्ट्रगीत और देश को ‘जय हिंद’ का नारा दिया है।

ममता ने आगे अपने जनसंबोधन में भाजपा पर ‘आउटसाइडर’ का टैग लगाया। साथ ही कहा कि, “एक दिन पूरी दुनिया बंगाल को सलाम करेगी. बंगाल की मिट्टी जीवन का स्रोत है। हमें इस मिट्टी को बचाना है। हमें इसमें गर्व करना है। ऐसा कोई नहीं है जो बाहर से आए और कह दे कि हम इस जगह को गुजरात बना देंगे।”