
रिपोर्टर – भुपेन्द्र बरमण्डलिया
झाबुआ- उल्लास, उन्माद और उमंग का पारंपरिक पर्व भगोरिया कल से शुरू हो गया। अगले 7 दिनों तक आदिवासी समाज जन इस पर्व की मस्ती में मस्त ढोल मांदल की थाप पर थिरकते नज़र आएगें। हर उम्र के लोग समाज के इस प्रमुख पर्व में शामिल होते हैं।
आज जिले के थांदला, पिटोल, खरडू, तारखेड़ी और अंधारवाड़ में भगोरिया मेले का आयोजन हुआ। पर्व के उत्साह में कोई खलल न हो लिहाजा पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतेज़ाम कर रखे थे। पर्व की मस्ती में मस्त होने से क्षेत्र के विधायक कांतिलाल भुरिया भी अपने आप को रोक नहीं पाए। पिटोल में भगोरिया हाट के दौरान कांतिलाल भुरिया ने जमकर मांदल पर थाप दी और इस थाप पर कई जनप्रतिनिधि थिरकते नज़र आए। इस दौरान ग्रामीणों ने जमकर मेले में झूलों का आनंद लिया। वहीं राजनैतिक दलों ने गैर निकाल कर शक्ति प्रदर्शन भी किया। जल्द होने वाले पंचायत चुनावों के चलते पंचायत स्तर के जनप्रतिनिधियों ने भी बढ़-चढ़कर भगोरिया मेले में शिरकत की।