पायलट के धूम्रपान करने से गई 51 यात्रियों की जान, रिपोर्ट में खुलासा
नई दिल्ली। यूएस-बांग्ला एयरलाइन UBG-211 हादसे के लगभग 10 महीनों बाद आई एक रिपोर्ट में हैरान करने वाला खुलासा हुआ है। साल 2018, मार्च में हुए इस हादसे में सामने आया है कि पायलट ने कॉकपिट में धूम्रपान किया था जिसकी अनुमति अथॉरिटी द्वारा नहीं थी। घरेलू के साथ-साथ अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों के लिए सभी विमानन कंपनियों की ‘नो स्मोकिंग’ की नीति है। बावजूद इसके, ऐसी लापरवाही सामने आई जिसमें 51 लोगों की जान चली गई थी।
कमीशन ने CVR (कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर) रिकॉर्ड से निष्कर्ष निकाला कि PIC (पायलट इन कमांड) ने इस उड़ान के दौरान कॉकपिट में धूम्रपान किया था। हालांकि अथॉरिटी पायलट की इस हरकत को लेकर कोई स्पष्ट संकेत देने की स्थिति में था लेकिन विमान हादसे की जांच के लिए AIC का गठन किया गया।
कमीशन की रिपोर्ट में पाया गया कि उड़ान की अवधि के दौरान केवल तंबाकू का उपयोग किया गया था और उड़ान के समय किसी भी अन्य प्रकार के प्रतिबंधित वस्तुओं के उपयोग से इनकार किया था। जांच समिति ने कहा कि विमान दुर्घटना का संभावित कारण भटकाव है और चालक दल के सदस्य स्थिति को भांपने में नाकाम रहे थे।
नानाजी के एक वाक्य ने बदल दी आंध्र की बेटी की जिंदगी!
बता दें कि नेपाल की राजधानी काठमांडू में 12 मार्च 2018 को एक विमान दुर्घटना ग्रस्त हो गया था जिसमें 51 लोगों की मौत हो गई थी। ये एयरक्राफ्ट रनवे से फिसलकर रनवे के करीब मौजूद एक फुटबॉल ग्राउंड में जा गिरा था। क्रैश के बाद प्लेन किसी आग के गोले में तब्दील होता दिखा था। 49 लोगों के शव को हादसे के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान निकाला गया था जबकि दो यात्रियों की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हुई थी।