पानी की टँकी पर चढ़कर महिला ने जमकर काटा हंगामा, सुनवाई न होने से परेशान थी महिला 

रिपोर्ट:- सतीश कुमार/बाराबंकी 

लखनऊ के अस्पताल में भर्ती 4 महीने से बीमार बच्ची के ईलाज के लिए ससुराली जनों द्वारा रुपये पैसे से मदद ना किये जाने से आज़िज़ एक महिला गुलफ्शां ने देवा  कस्बा बाजार स्थित पानी की टँकी पर चढ़कर घंटों जमकर हंगामा किया.

सूचना पाकर पहुँचे पुलिस के आलाधिकारियों ने काफी मशक्कत के बाद महिला को समझा बुझाकर नीचे उतरवाया.

टंकी पर चढ़ी महिला

पीड़ित और परेशान महिला कोतवाली देवा में तैनात हेड कांस्टेबिल नियाज़ अहमद से लगा रही थी, मदद की गुहार लेकिन हेड कांस्टेबिल ने महिला की फरियाद ना सुनकर उसके साथ दुर्व्यवहार किया.

पर्यटकों ने उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों के साथ-साथ फूड फेस्टिवल का भी उठाया मजा…

महिला द्वारा तहरीर दी गयी, पर पुलिस ने आरोपी ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।

पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने प्रथम दृष्टया महिला की शिकायत सुनने व मदद करने में लापरवाही बरतने के आरोप में हेड कांस्टेबिल नियाज़ अहमद को तत्काल प्रभाव  से निलंबित कर दिया हैं

LIVE TV