पाक को लगा एक और बड़ा झटका, यूएन ने दिया यह आदेश

संयुक्त राष्ट्र(यूएन) ने अपने कर्मचारियों से कहा है कि वह सुरक्षा कारणों की वजह से पाकिस्तान में पंजीकृत एयरलाइंस से सफर न करें। वैश्विक संस्था की ओर से यह कदम उस दौरान उठाया गया है जब कुछ माह पहले ही पाकिस्तानी एयरलाइंस में पायलटों को फर्जी लाइसेंस की खबर सामने आई थी। वहीं इसके मद्देनजर यूएन ने चेतावनी जारी की है।

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा प्रबंधन प्रणाली की ओर से जारी किये गये दिशा निर्देश में कहा गया कि सिविल एविएशन अथॉरिटी(सीएए) पाकिस्तान की फर्जी लाइसेंस को लेकर जांच के चलते पाकिस्तान में पंजीकृत एयर ऑपरेटरों के इस्तेमाल के लिए चेतावनी दी जा रही हैं। गौरतलब है कि पाक विमानन सेवा पिछले साल कराची में हुए हादसे के बाद से ही विवादों में है। इसी बीच एक मंत्री की ओर से यह भी दावा किया गया कि देश में बड़ी संख्या में पायलटों के पास फर्जी लाइसेंस मौजूद है।

LIVE TV