पाक को बड़ा झटका, अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष से कर्जे की बात करने से पहले ही…

नई दिल्ली। पाकिस्तान को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है, क्योंकि पाक के वित्त मंत्री असद उमर ने गुरुवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। और ये भी बता दें कि ये इस्तीफा ऐसे समय में दिया गया है जब पाक IMF से कर्ज के लिए बातचीत करने में जुटा है।

चूंकि असद उमर पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष से राहत पैकेज दिलाने के लिए चल रही बातचीत में बड़ी भूमिका निभा रहे थे।

बताया जा रहा है कि इमरान खान द्वारा उन्हें वित्त मंत्रालय से हटाकर ऊर्जा मंत्रालय देने के बाद असद ने इस्तीफा दिया। असद उमर ने कहा कि मंत्रिमंडल में कोई भी पद नहीं लेने को लेकर वो प्रधानमंत्री की सहमति ले चुके हैं। उमर ने कहा कि मंत्रिमंडल में फेरबदल की योजना के तहत प्रधानमंत्री चाहते थे कि मैं वित्त मंत्रालय की जगह ऊर्जा मंत्रालय का काम देखूं।

बता दें कि पाक के वित्त मंत्री असद उमर खराब आर्थिक हालात को लेकर लगातार विपक्षी दलों, कारोबार जगत और लोगों के निशाने पर थे। इससे पहले सोमवार को पाकिस्‍तानी मीडिया में यह खबरें आई थीं कि वित्‍त मंत्रालय में बड़ा फेरबदल होने वाला है।

चाय वाले के इस लड़के को विदेश से मिला है करोड़ों की जॉब का ऑफर, लेकिन देश में करना चाहता है ये काम

जानकारी के लिए बता दें कि नकदी संकट से जूझ रहा पाकिस्‍तान अपनी आर्थिक हालत को सुधारने के लिए अंतरराष्‍ट्रीय मुद्रा कोष से 8 अरब डॉलर का राहत पैकेज चाहता है। पाकिस्‍तान ने अपने मित्र राष्‍ट्रों जैसे चीन, सऊदी अरब और यूएई से अबतक 9.1 अरब डॉलर की वित्‍तीय सहायता हासिल की है।

LIVE TV