सर्जिकल स्ट्राइक का असर, पाक को झटका देने के लिए पीएम मोदी से हाथ मिलाएगा ये इस्लामिक देश
नई दिल्ली। उरी हमले के बाद से पाकिस्तान को अलग-थलग करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार कोई रास्ता नहीं छोड़ना चाहती। इसलिए अब तीन दिवसीय बहरीन यात्रा के दौरान गृहमंत्री राजनाथ सिंह वहां के शीर्ष नेतृत्व के साथ बातचीत में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद पर चर्चा करेंगे। आज से शुरू हो रही यात्रा के दौरान दोनों पक्ष आतंकवाद पर अंकुश लगाने के लिए सहयोग बढ़ाने पर बात करेंगे।
पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद के मुद्दे पर भारत लगातार इस्लामी देशों से संपर्क बनाए हुए है। विदेश मंत्रालय के सचिव स्तर के अधिकारियों को लगातार इन देशों के दौरे पर भेजा जा रहा है। बहरीन ‘ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कांफ्रेंस’ का एक मुख्य सदस्य है, जिसमें पाकिस्तान भी शामिल है। बहरीन को महत्त्वपूर्ण इसलिए भी माना जाता है, क्योंकि तेल उत्पादक देशों में भी यह अहम स्थान रखता है। अतीत में भी बहरीन का रवैया सहयोगात्मक रहा है, लेकिन हाल के दिनों में पाकिस्तान ने भी इस देश के साथ राजनयिक स्तर पर संपर्क तेज कर दिया है।
ऐसे में भारतीय विदेश मंत्रालय ने अपनी कवायद बढ़ा दी और बहरीन से सकारात्मक संकेत मिलने के बाद भारतीय गृह मंत्री के दौरे को हरी झंडी दिखाई गई। गृह मंत्री राजनाथ सिंह बहरीन के शाह हमाद बिन इसा अल खलीफा, प्रधानमंत्री खलीफा बिन सलमान अल खलीफा और गृह मंत्री राशिद बिन अब्दुल्ला अल खलीफा से मुलाकात करेंगे और उनसे विभिन्न द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा करेंगे।