पाकिस्तान: PM इमरान खान के खिलाफ हो रहा विरोध प्रदर्शन थमा, PDM अध्यक्ष ने कही यह बात

पाकिस्तान में इन दिनों राजनीतिक उथल-पुथल जारी है जिसको लेकर विपक्षी दल विरोध प्रदर्शन करने के योजना में लगे हुए हैं। वहीं अब खबर आ रही है कि विरोध प्रदर्शन करने वाली योजना को फिलहाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि प्रधानमंत्री इमरान खान के इस्तीफे और देश में चुनाव कराने की मांग को लेकर इस महीने विपक्षी दलों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जाना था। जो कि अब स्थगित किया जा चुका है। यदि बात करें पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट की तो यह कुल 11 विपक्षी दलों का गठबंधन है और इसने सरकार के विरोध में 26 मार्च को इस्लामाबाद में प्रदर्शन करने की घोषणा की थी।

इस पूरे मामले को लेकर पीडीएम की बैठक भी आयोजित हुई लेकिन सबकी अलग-अलग राय मिलने के कारण किसी रणनीति पर फैसला नहीं लिया जा सका। बैठक के पश्चात पीडीएम के अध्यक्ष मौलाना फजलुर रहमान मीडिया से बातचीत भी की। उन्होंने इस बीच मीडिया को बताया कि गठबंधन ने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। इसी के साथ उन्होंने कहा कि पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी ने इस्तीफे की मांग पर आपत्ति जताई और निर्णय करने के लिए समय मांगा। पीडीएम अध्यक्ष ने कहा कि वह केंद्रीय कार्यकारी समिति की बैठक करेंगे और हमें बताएंगे।

LIVE TV