पाकिस्तान: हिंदू व्यापारियों को मिल रही जान से मार देने की धमकियां, दुकान बंद करने पर मजबूर

एक ओर जहां विश्व कोरोना महामारी से जूझ रहा है वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान में धर्म के नाम पर आंतक फैलाने का काम जारी है। जानकारी के अनुसार पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में हिंदू व्यापारियों और दुकानदारों को लगातार जान से मार देने की धमकियों का सामना करना पड़ रहा है। यह धमिकयां कुछ धर्म विशेष से जुड़े आंतकियों के द्वारा दी जा रही हैं। गौरतलब है कि बाते दिनों कुछ अज्ञात हमलावरों के द्वारा अचानक कारोबारी अशोक कुमार पर हमला किया गया। जिसमें उनकी मौत हो गई। इस घटना के बाद से यहां की स्थितियां सही नहीं हैं। लगातार हिंदू व्यापारियों को डराया, धमकाया जा रहा है।

यदि बात करें पाकिस्तनी मीडिया की तो उसके अनुसार खुजदार जिले के वाध बाजार में हफ्ता वसूली नहीं मिलने पर पिछले दिनों हमलावरों ने हवा में अंधाधूंध गोलियां बरसानी शुरू कर दी। वहीं हमलावरों ने एक हिंदू व्यापारी अशोक कुमार की हत्या कर दी। एक पाकिस्तानी अखबार ने इस मामले में लिखा कि बाजार में और राष्ट्रीय राजमार्ग के साइनबोर्ड पर पर्चे चिपकाए गए हैं, जिसमें लिखा गया है कि दुकानदार अगर स्थानीय महिलाओं को दुकान में आने की अनुमति देंगे तो उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। गौरतलब है कि पिछले दिनों कारोबारी की हत्या के बाद दुकानदारों और स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया था। प्रदर्शनकारियों ने घंटों नेशनल हाइवे जाम कर अपना विरोध जताया और सरकार से हमलावरों से आजाद कराने की मांग की।

LIVE TV