कराची। बॉलीवुड और क्रिकेट का पुराना नाता रहा है। इतना ही नहीं बॉलीवुड और पाकिस्तानी कलाकार अक्सर विवादों का विषय भी बन जाते हैं। इस बार कोई पाकिस्तानी कलाकार बॉलीवुड के लिए काम नही कर रहा बल्कि बॉलीवुड खुद जुड़ेगा उनकी फिल्मों से। खबर है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान रह चुके के रमीज रजा फिल्म निर्माण की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं। माना जा रहा है कि बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त उनकी फिल्म में मुख्य किरदार निभाते नजर आ सकते हैं।
हालांकि वह अब कमेंट्री करते ही नजर आते हैं। ये फिल्मी दुनिया में रमीज का पहला कदम नहीं है। इससे पहले ये पाकिस्तानी कप्तान फिल्म ‘ढिशूम’ में नजर आ चुके हैं। रमीज 1992 की पाकिस्तानी वर्ड कप विजेता टीम का हिस्सा भी थे । साल 1997 में उन्होंने सभी फॉरमैट से रिटायरमेंट ले लिया था।
पाकिस्तानी चैनल जियो को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने मुख्य किरदार के लिए अभिनेता संजय दत्त का नाम लिया है। पाकिस्तानी अखबार को इंटरव्यू देते समय भी उन्होंने संजय को अपनी फिल्म में लेने की बात कंफर्म की है। फिल्म के बारे में उन्होंने बताया कि यह फिल्म क्रिकेट के जरिए आतंकवाद का खत्म करने पर आधारित होगी। अपनी फिल्म में अभिनेत्री के मुख्य किरदार के लिए उन्होंने अभी कुछ नहीं बोला। माहिरा खान और कैट्रीना कैफ की तारीफ करते हुए फिल्म में लेने की इच्छा जताई।
हालांकि उनकी इस फिल्म को लेकर अभी तक संजय दत्त का कोई बयान सामने नही आया है। उन्होंने अबतक रमीज की फिल्म साइन नहीं की है। अभिनेता आर्म्स ऐक्ट में सजा काटने के बाद फिलहाल डायरेक्टर राजकुमार हिरानी के साथ खुद पर बन रही बायोपिक में व्यस्थ हैं।
54 वर्षीयक्रिकेटर पाकिस्तान क्रिकेट लीग के ब्रैंड अम्बैसडर हैं।