पाकिस्तान: लाइव डिबेट के दौरान इमरान की करीबी महिला नेता ने विपक्षी सांसद को जड़ा थप्पड़, वीडियो वायरल

अज कल दुनिया में चाहें कुछ भी हो पैनेलिस्ट न्यूज चैनलों पर पहुंच ही जाते हैं। वहीं इस दौरान उनमें तीखी बहस और नोक झोंक भी देखने को मिलती है। लेकिन पाकिस्तान से इसकी एक अलग तस्वीर सामने आई। जहां एक महिला नेता ने टीवी शो के दौरान अपने विपक्षी नेता को थप्पड़ जड़ दिया। दरअसल, पाकिस्तान में न्यूज चैनल पर लाइव शो में बहसबाजी हो रही थी तभी सत्ताधारी महिला नेता ने आपना आपा खोते हुए इस घटना को अंजाम दिया। उन्होंने विपक्षी नेता को लाइव शो में ही थप्पड़ जड़ दिया। अब टीवी डिबेट में हुई इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस घटना की आलोचना खुद पाकिस्तान में रह रहे लोग कर रहे हैं।

जानकारी के लिए आपक बता दें कि यह सब तब हुई जब पाकिस्तान के एक निजी चैनल पर किसी राजनीतिक मुद्दे पर बहसबाजी हो रही थी। इसमें सत्ताधारी और विपक्षी दलों के नेता मौजूद थे। बहस के दौरान वहां मौजूद पंजाब के मुख्यमंत्री की विशेष सहायक (सूचना) डॉ. फिरदौस आशिक अवान विपक्षी पीपीपी एमएनए के सांसद कादिर मंदोखेल के साथ उलझ गईं। इस दौरान दोनों में बहस इतनी बढ़ गई कि फिरदौस ने विपक्षी नेता को ना ही सिर्फ थप्पड़ जड़ा बल्कि उनका कॉलर पकड़ कर भुरा भला कहा। उनके इस रूप का वीडियो सोशल मीडिया पर देखते ही देखते वायरल हो गया। जिसलके बाद अब इमरान सरकार इस पर सफाई पेश करती हुई नजर आ रही है।

LIVE TV