पाकिस्तान में जूते से भगवान का अपमान

पाकिस्तान में हिन्दूइस्लामाबाद : पाकिस्तान में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार से पूरी दुनिया वाकिफ है। अब इस देश में हिन्दुओं के पवित्र शब्द ऊँ लिखे जूते बेचे जा रहे हैं। इस मामले के सामने आने के बाद पाक के साथ दुनिया भर के हिन्दुओं ने विरोध किया है।

पीएमएल-एन के नेता और पाकिस्तान हिन्दू काउंसिल के चीफ डॉ रमेश कुमार वांकवानी ने कहा कि पिछले तीन सालों से सिंध प्रांत के टांडो आदम शहर के दुकानदार हिन्दुओं के पवित्र शब्द ऊँ लिखे जूते ईद के मौके पर बेच रहे हैं।

वांकवानी ने का कहना है कि ‘डॉ रमेश ने कहा कि ऊँ हिन्दुओं का पवित्र शब्द है। ऐसी हरकत हिन्दुओं की आस्था पर चोट पहुंचाने वाली हैं। यह हिन्दुओं का अपमान है’। उन्होंने इस पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है। उन्होंने इसमें शामिल लोगों के खिलाफ सरकार से कार्रवाई करने की अपील की।

पाकिस्तान में हिन्दू अल्पसंख्यक

रमेश ने कहा, ‘यह कड़वा सच है कि पाकिस्तान में हिन्दू के साथ हो रहे अन्याय पर आंख मूंद बैठी है। अल्पसंख्यकों पर जुल्म हो रहे हैं लेकिन सरकार बिल्कुल खामोश है।’ रमेश ने आर्टिकल 20 (a) (b)का हवाला देते हुए कहा कि पाकिस्तानी संविधान में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की बात साफ तौर पर कही गई है।

डॉ रमेश ने कहा कि देश में पहले से ही पाकिस्तान में हिन्दू असुरक्षा और डर के माहौल में है। लेकिन अब इन हरकतों पर सरकार को कार्यवाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि टांडो आदम में यदि कोई अप्रिय घटना होती है तो इसके लिए सिंध सरकार और स्थानीय प्रशासन जिम्मेदारी होगा।

LIVE TV