पाकिस्तान में हिन्दुओं ने कुछ इस अंदाज में मनाई दीपावली, देखें तस्वीरें Diwali 2020

पाकिस्तान के कराची में हिन्दुओं ने कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए जारी किये गये प्रोटोकॉल का पालन करते हुए दीपावली मनाई। पाकिस्तान में रहने वाले हिन्दुओं ने कहा कि दीपावली का त्योहार दीपों, रोशनी और आतिशबाजी का त्योहार है। इसे आतिशबाजी के साथ मनाया जाता है।

उन्होंने कहा कि हम लोग इस त्योहार को मनाने के लिए आए हैं। इसी के साथ हम पेंटिंग्स औऱ कला के माध्यम से इसका आनंद ले रहे हैं। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार उन्होंने कहा कि खून से खेलने के बजाए रंगों के साथ त्योहार मनाना बेहतर है। आपको बता दें कि इस दौरान कराची के स्वामी नारायण मंदिर को भी सजाया गया।

ज्ञात हो कि इससे पहले पाक पीएम इमरान खान ने भी शनिवार को दीपावली पर देश के सभी हिंदू नागरिकों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने अपने ट्वीटर पर उर्दू में लिखा था कि हमारे सभी हिंदू नागरिकों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।

LIVE TV