पाकिस्तान में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के 1,918 नए मामले आए सामने, पढ़े पूरी खबर

पाकिस्तान में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस (COVID-19) के 1,918 नए मामले सामने आए। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में अब तक 261,917 मामले सामने आ गए हैं। इनमें से 198,509 मरीज ठीक हो गए हैं और 5,522 लोगों की मौत हो गई है। फिलहाल 57,886 एक्टिव केस है। पिछले 24 घंटे में देशे में कोरोना के 23,011 टेस्ट हुए। अब तक कुल 16,99,101 टेस्ट हो गए हैं। 

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार सिंध में 1,11,238 मामले, पंजाब 89,465 में , खैबर-पख्तूनख्वा में 31,669, इस्लामाबाद में 14,504, बलूचिस्तान में 11,405, गुलाम कश्मीर में 1,840 और गिलगित-बाल्टिस्तान में 1,796 मामलों की पुष्टि हो गई है। 

इमरान खान ने किया SoP का कड़ाई से पालन का आग्रह

शुक्रवार को एक ट्वीट में, प्रधान मंत्री इमरान खान ने कहा कि पाकिस्तान में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या में कमी आई है और लोगों से वायरस के प्रसार को रोकने के लिए आगामी ईद-उल-अजहा पर स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (SoP) का कड़ाई से पालन करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान उन देशों में शामिल है जहां अस्पतालों में कोरोना के मामले और मृत्यु दर में कमी आई है। यह सकारात्मक प्रवृत्ति लॉकडाउन नीति और सरकार के स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (SoP) का पालन करने वाले राष्ट्र का परिणाम है।

दुनियाभर में कोरोना के मामले

गौरतलब है कि दुनियाभर में कोरोना वायरस के एक करोड़ 40 लाख से ज्यादा मामलों की अब तक पुष्टि हो गई है। इसमें से पांच लाख 95 हजार से ज्यादा वायरस से संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है। कोरोना के सबसे ज्यादा अमेरिका प्रभावित हुआ है। यहां  अभी तक 36 लाख 66 हजार से ज्यादा मामलों की पुष्टि हुई है और एक लाख 39 हजार से अधिक लोगों की मौत हो गई है। वहीं अमेरिका के बाद ब्राजील कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है। यहां अभी तक कोरोना के  ब्राजील में 20 लाख 46 हजार मामले सामने आ गए हैं। वहीं 77,851 लोगों की मौत हो गई है।

LIVE TV