पाकिस्तान ने हटाया Tik-Tok पर लगा प्रतिबंध, सामने रखी यह शर्त

बीते महानों सोशल मीडिया का मशहूर एप टिक-टॉक के खिलाफ कई देशों ने कड़ा एक्शन लेते हुए उस पर प्रतिबंध लगा दिया था। इसी कड़ी में पाकिस्तान ने भी बढ़ते विवाद के मद्देनजर इस एप पर कड़ी पाबंदी लगा दी थी लेकिन इसी बीच यहां एक बार फिर इस एप को इस्तेमाल करने के लिए अनुमति दी जा चुकी है। इमरान सरकार ने एप को अनुमति देने से पहले उसके सामने एक शर्त रखी है। फिलहाल पाकिस्तान के लोग अपनी सरकार के इस फैसले से बेहद खुश दिखाई दे रही है। अब पाकिस्तान में रह रहे लोग दोबारा इस एप को इस्तेमाल कर अपना मनोरंजन कर सकेंगे।

यदि बात करें पाकिस्तान सरकार की तो उसके अनुसार इस एप पर काफी वल्गर कंटेंट मौजूद था जिससे देश के नैतिक मूल्य नष्ट हो रहे थे। इसलिए पाकिस्तान सरकार ने इस चीनी एप को बंद करने का फैसला लिया था। लेकिन इस बीच एक बार फिर से यहां इस एप को इस्तेमाल करने की अनुमति दी जा चुकी है। वहीं बात करें इमरान सरकार के द्वारा इस एप के सामने रखी गई शर्त की तो उसने इस एप को किसी भी वलगर कंटेंट को दिखाने से साफ मना किया है। साथ ही किसी भी अनैतिक चीजों को भी दिखाने पर रोक लगाने के लिए कहा गया है। इन तमाम शर्तों के बाद इस एप को दोबारा पाकिस्तान में लागू किया जा रहा है।

LIVE TV