LOC पर भारी गोलाबारी, पाकिस्तान ने भारतीय चौकियों को बनाया निशाना
जम्मू। जम्मू क्षेत्र के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर मंगलवार को पाकिस्तान सेना ने एक बार फिर भारी गोलाबारी की। पुलिस का कहना है कि पाकिस्तान ने 120एमएम और 82एमएम मोर्टार का इस्तेमाल कर मंगलवार सुबह राजौरी जिले में एलओसी पर कालसियान (नौशेरा) में भारतीय चौकियों को निशाना बनाकर मोर्टार दागे।
पुलिस ने बताया, “भारतीय सेना ने पाकिस्तान गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया। भारत की ओर से आक्रामक कार्रवाई के बाद पाकिस्तान सेना को गोलाबारी बंद करनी पड़ी।”
उन्होंने आगे कहा, “क्षेत्र में लगभग एक घंटे तक भारी गोलीबारी जारी रही, जिससे स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई।”